Advertisement

मैग लैनिंग: 30 साल की उम्र में जिताए 5 वर्ल्ड कप, क्रिकेट की सबसे बड़ी ‘चाणक्य’!

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मैग लैनिंग के कैबिनेट में एक और आईसीसी ट्रॉफी आ गई है. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने पांच खिताब जीते हैं, किसी कप्तान के तौर पर यह एक बड़ा रिकॉर्ड है.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग (Photo: ICC) ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग (Photo: ICC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने नाम वर्ल्ड कप का खिताब कर लिया है. रविवार को केपटाउन में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मैग लैनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया का यह छठा टी-20 वर्ल्ड कप है, अभी तक कुल 8 ही वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की इस सफलता का श्रेय कप्तान मैग लैनिंग को दिया जा रहा है, जिनकी अगुवाई में टीम ने 5 वर्ल्ड कप जीत लिए हैं. इनमें चार टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. कमाल की बात ये है कि पुरुष हो या महिला क्रिकेट, आजतक किसी भी कप्तान ने इतने सारे आईसीसी खिताब नहीं जीते हैं. 

क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया की वूमेन्स क्रिकेट में बादशाहत कायम, जीता 13वां वर्ल्ड टाइटल, इंग्लैंड-NZ सब पीछे

इस रिकॉर्ड के मामले में मैग लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग और भारत के महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 4 खिताब (2 वर्ल्ड कप, 2 चैम्पियंस ट्रॉफी) जीते हैं, जबकि एमएस धोनी के नाम 3 खिताब (एक वनडे वर्ल्ड कप, एक टी-20 वर्ल्ड कप और एक चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं. 

Advertisement

सिर्फ 30 साल की उम्र में ये कमाल
मैग लैनिंग की उम्र सिर्फ 30 साल है और कप्तानी ही नहीं बल्लेबाजी के मामले में भी वह क्रिकेट की लीजेंड हैं. मैग लैनिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 शतक दर्ज हैं, जो एक रिकॉर्ड है. वह 15 वनडे शतक और 2 टी-20 शतक जड़ चुकी हैं. 

मैग लैनिंग के करियर को देखें तो उन्होंने अभी तक 103 वनडे में 4602 रन बनाए हैं, इसमें 53.13 औसत रही है. जबकि 132 टी-20 मैच में 3405 रन बनाए हैं, इस दौरान उनकी औसत 36.22 की रही है. कप्तानी के अलावा बतौर खिलाड़ी भी वह वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं, इसके अलावा आईसीसी के सभी बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. 

मैग लैनिंग के बड़े खिताब-
•    कॉमनवेल्थ गेम्स 2022- गोल्ड मेडल (कप्तान)
•    आईसीसी वर्ल्ड कप- 2013, 2022 (कप्तान)
•    आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप- 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 (आखिरी के 4 में कप्तान) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement