Advertisement

Meg Lanning: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का कमाल, इस मामले में पोटिंग को पछाड़ा, अब रोहित निशाने पर

महिला वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. कप्तान मेग लैनिंग की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका को हराया. इस दौरान लैनिंग ने एक रिकॉर्ड भी बनाया.

Meg Lanning (Getty) Meg Lanning (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • महिला वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का शानदार खेल जारी
  • मेग लैनिंग ने अफ्रीका के खिलाफ जमाया शतक

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार 135 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी. 

मेग लैनिंग (Meg Lanning) का वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए ये रिकॉर्ड दसवां शतक था. जो महिला क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी से कहीं ज्यादा है. खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में कई मेन्स क्रिकेटर को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट का नाम शामिल है. 

Advertisement

अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो मेग लैनिंग के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 शतक हैं, जबकि उनके बाद न्यूजीलैंड की एमी एला का नंबर आता है जिन्होंने 5 शतक जमाए हैं. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक (महिला क्रिकेट)

•    मेग लैनिंग- 10 (ऑस्ट्रेलिया)
•    एमी एला- 5 (न्यूजीलैंड)
•    सुजैना बैट्स- 3 (न्यूजीलैंड)
•    के. रॉल्टन- 3 (ऑस्ट्रेलिया)
•    स्टेफनी टेलर- 3 (वेस्टइंडीज़)

ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक (पुरुष-महिला) 

•    मेग लैनिंग- 10 शतक
•    एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग- 8 शतक
•    मार्क वॉ- 7 शतक
•    एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन- 5 शतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक (जीते हुए मैच)

•    विराट कोहली- 22
•    सचिन तेंदुलकर- 14
•    रोहित शर्मा- 11
•    मेग लैनिंग- 10

आपको बता दें कि मेग लैनिंग की गिनती मौजूदा वक्त की बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अभी तक कुल 97 वनडे मुकाबले खेले हैं, इनमें 4427 रन बनाए हैं. मेग का बल्लेबाजी औसत करीब 54 का है, जबकि उनके नाम 15 शतक हैं. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement