Advertisement

Meg Lanning Retirement: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी ने ली रिटायरमेंट, बेहद धांसू है कप्तानी रिकॉर्ड, पोंटिंग-धोनी भी पीछे

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मेग लैनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 वर्ल्ड कप जीते. इनमें चार टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.

मैग लैनिंग (@Getty Images) मैग लैनिंग (@Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 13 साल के अपने करियर के दौरान लैनिंग ने 182 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की. लैनिंग फिलहाल वूमेन्स बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी कर रही हैं. लैनिंग ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का यह सही समय है.

Advertisement

31 साल की लैनिंग ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना काफी कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए यह सही समय है. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं 13 साल तक इंटरनेशनल करियर का आनंद ले सकी, लेकिन अब कुछ नया करने के लिए आगे बढ़ने का यह सही समय है. मैं जो हासिल कर पाई हूं उस पर मुझे गर्व है. इस दौरान टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ साझा किए गए पलों को संजो कर रखूंगी.'

इस मामले में पोटिंग-धोनी भी पीछे

मेग लैनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 वर्ल्ड कप जीते. इनमें चार टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल भी उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. कमाल की बात ये है कि पुरुष हो या महिला क्रिकेट, आजतक किसी भी कप्तान ने इतने सारे आईसीसी खिताब नहीं जीते हैं. 

Advertisement

इस रिकॉर्ड के मामले में मेग लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग और भारत के महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया था. रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 4 खिताब (2 वर्ल्ड कप, 2 चैम्पियंस ट्रॉफी) जीते हैं, जबकि एमएस धोनी के नाम 3 खिताब (एक वनडे वर्ल्ड कप, एक टी-20 वर्ल्ड कप और एक चैम्पियंस ट्रॉफी) हैं. 

लैनिंग ने साल 2010 में टी20 मुकाबले के जरिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 132 टी20, 103 वनडे और छह टेस्ट मैच खेले. इस दौरान लैनिंग ने 78 वनडे, 100 टी20 और चार टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. अपनी कप्तानी में लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 69 वनडे, 76 टी20 और 4 टेस्ट मैच जिताए.

बल्लेबाजी में भी लैनिंग का जबर्दस्त प्रदर्शन

मेग लैनिंग ने सिर्फ 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है. लैनिंग कप्तानी ही नहीं बल्लेबाजी के मामले में भी वह क्रिकेट की लीजेंड हैं. मेग लैनिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 शतक दर्ज हैं, जो एक रिकॉर्ड है. वह 15 वनडे शतक और 2 टी-20 शतक जड़ चुकी हैं. 

मेग लैनिंग के करियर को देखें तो उन्होंने 103 वनडे में 4602 रन बनाए, इसमें 53.13 औसत रही है. जबकि 132 टी-20 मैच में 3405 रन बनाए, इस दौरान उनकी औसत 36.22 की रही है. कप्तानी के अलावा बतौर खिलाड़ी भी वह वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं. इसके अलावा आईसीसी के सभी बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. 

Advertisement

मेग लैनिंग के बड़े खिताब-
• कॉमनवेल्थ गेम्स 2022- गोल्ड मेडल (कप्तान)
• आईसीसी वर्ल्ड कप- 2013, 2022 (कप्तान)
• आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप- 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 (आखिरी के 4 में कप्तान) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement