Advertisement

सुपर ओवर में मुंबई ने हैदराबाद को पीटा, प्लेऑफ में जगह की पक्की

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने कुल 8 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद में ही 9 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

Mumbai vs Hyderabad (MI vs SRH) Live Score IPL 2019 Match (PHOTO- iplt20.com) Mumbai vs Hyderabad (MI vs SRH) Live Score IPL 2019 Match (PHOTO- iplt20.com)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के एक अहम मुकबाले में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने भी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इस तरह मैच बराबरी पर खत्म हुआ. फैसला सुपर ओवर से हुआ.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने सुपर ओवर में कुल 8 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद में ही 9 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

Advertisement

सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 गेंद में 2 विकेट खोकर 8 रन बनाए. अब मुंबई को जीतने के लिए 6 गेंदों पर 9 रनों की दरकार थी.

सुपर ओवर में हैदराबाद की पारी...

पहली गेंद- मनीष पांडेय ने शॉट खेलकर दो रन लेने की कोशिश की और रन आउट हो गए. स्कोर एक रन पर एक विकेट.

दूसरी गेंद- नए बल्लेबाज गप्टिल आए और एक रन लिया.

तीसरी गेंद-  मोहम्मद नबी ने छक्का जड़ा.

चौथी गेंद - बुमराह ने नबी को बोल्ड कर दिया.

मुंबई की पारी

मुंबई को जीत के लिए 9 रन का टारगेट मिला. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए राशिद खान आए. मुंबई की तरफ से हार्दिक पंड्या और पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए.

पहली गेंद- पहली गेंद पर पंड्या ने छक्का जड़ा.

Advertisement

दूसरी गेंद- दूसरी गेंद पर सिंगल लिया.

तीसरी गेंद- पोलार्ड ने शॉट खेला और दो रन लेकर जीत हासिल की.

इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए मनीष पांडे और मोहम्मद नबी ने छठे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. नबी एक छक्का मार इस ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी और मनीष ने छक्का लगा मैच को सुपर ओवर में भेज दिया, जहां मुंबई बाजी मार ले गई.

मनीष ने 47 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए. नबी ने 20 गेंदों पर दो छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली. ऋद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल ने मेहमान टीम को तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए चार ओवरों में 40 रन जुटाए. जसप्रीत बुमराह ने साहा की 15 गेंदों में पांच चौकों की मदद से खेली गई 25 रनों की पारी का अंत कर हैदराबाद को पहला झटका दिया.

डेविड वार्नर के स्थान पर टीम में आए गप्टिल को भी बुमराह ने चलता गिया. गप्टिल ने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन जोड़े. स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने केन विलियमसन (3) को आउट कर हैदराबाद की चिंताएं बढ़ा दीं.

Advertisement

दूसरे छोर पर मनीष स्कोरबोर्ड चलाने में लगे थे. विजय शंकर ने उनका साथ दे टीम के खाते में 33 रनों का इजाफा किया. हैदराबाद जब अपने शतक से दो रन दूर थी तब शंकर, क्रुणाल की गेंद पर सीमा रेखा के पास कीरोन पोलार्ड को कैच दे बैठे. अभिषेक शर्मा (2) भी मनीष का साथ नहीं दे सके. मनीष को फिर नबी का साथ मिला और इस साझेदारी ने मैच की दिशा पलट दी. हालांकि यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला पाए.

हैदराबाद के सामने थी 163 रनों की चुनौती

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को क्विंटन डी कॉक (नाबाद 69) के अर्धशतक के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 163 रनों की चुनौती रखी.

मुंबई ने सधी हुई शुरआत की थी. लग रहा था कि वह एक मजबूत स्कोर खड़ा करेगी लेकिन मध्य के ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने ज्यादा रन नहीं लुटाए और मुंबई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. आखिरी 5 ओवरों में मुंबई ने 2 विकेट खोकर 49 रन बनाए और 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 162 रनों का सम्मानजनक स्कोर हासिल किया.

मुंबई का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा (24) के रूप में गिरा. वह खलील अहमद का शिकार बने. यहां से सूर्यकुमार यादव और डि कॉक ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. खलील ने ही सूर्यकुमार को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. सूर्यकुमार ने 17 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए.

Advertisement

एविन लुईस (1) मोहम्मद नबी की फिरकी में फंस गए. मुंबई को कई मैचों में तेज तर्रार पारी खेल विशाल स्कोर दिलाने वाले हार्दिक पंड्या का बल्ला इस मैच में सिर्फ 18 रन ही बना सका. अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 119 के कुल स्कोर पर हार्दिक की पारी पर ब्रेक लगाते हुए मेजबान टीम को चौथा झटका दिया.

डि कॉक हालांकि एक छोर पकड़े थे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के कारण वह धीमी बल्लेबाजी करने को मजबूर हो गए. कीरोन पोलार्ड से आतिशी पारी की उम्मीद थी, लेकिन खलील ने उन्हें नौ गेंदों पर एक छक्के की मदद से बनाए गए 10 रनों से आगे नहीं जाने दिया.

डि कॉक अंत में अकेले लड़ते रहे. अपनी नाबाद पारी में उन्होंने 58 गेंदें खेली जिन पर छह पर चौका और दो पर छक्के मारे. उनके साथ क्रुणाल पंड्या तीन गेंदों पर एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदराबाद के लिए खलील ने 3 विकेट लिए. भुवनेश्वर और नबी को 1-1 सफलता मिली.

इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हैदराबाद के लिए इस मैच में परेशानी यह है कि उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर स्वदेश लौट गए. मार्टिन गुप्टिल ने इस मैच में वार्नर का स्थान लिया है. संदीप शर्मा की जगह बासिल थम्पी इस मैच में मैदान पर उतर रहे हैं. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement