Advertisement

IPL खिताब: नीता अंबानी ने मदर्स डे गिफ्ट के लिए बेटे आकाश को कहा धन्यवाद

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई ने चेन्नई को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता. नीता अंबानी इस जीत पर काफी खुश नजर आईं. 12 मई को ही मदर्स डे था. बेटा आकाश भी अपनी मां के साथ मैदान में मौजूद थे.

फोटो- iplt20.com फोटो- iplt20.com
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 13 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी ने आईपीएल-12 के फाइनल में मिली खिताबी जीत के बाद अपने बेटे और मुंबई इंडियंस टीम का प्रबंधन करने वाले आकाश अंबानी को शानदार मदर्स डे गिफ्ट के लिए धन्यवाद कहा.

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई ने चेन्नई को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता. नीता अंबानी इस जीत पर काफी खुश नजर आईं. 12 मई को ही मदर्स डे था. बेटा आकाश भी अपनी मां के साथ मैदान में मौजूद थे. आकाश को मुंबई इंडियंस टीम के प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है और वह इस टीम को रिलायंस परिवार का हिस्सा मानते हैं.

Advertisement

आईएएनएस को पता चला है कि टीम के जश्न के दौरान ड्रेसिंग रूम में नीता ने अपने बेटे आकाश को इस शानदार तोहफे के लिए बधाई दी और मदर्स डे गिफ्ट के लिए धन्यवाद भी कहा. दो साल पहले नीता ने इस टीम की देखरेख का जिम्मा आकाश को सौंपा था.

आकाश ने अपनी मां के साथ कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी टीम की सफलता का राज यह है कि पूरा अंबानी परिवार इस टीम को रिलायंस परिवार का हिस्सा समझता है.

2010 में इस टीम की देखरेख का जिम्मा सम्भालने वाली नीता ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि टीम के हर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को परिवार का हिस्सा माना जाए और उसकी हर जरूरत का ख्याल रखा जाए. लीग के इस सीजन में दिल्ली के हाथों मिली हार के बाद पूरी टीम को नीता ने अपने घर पर बुलाया था और हार का गम भूलकर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए कहा था.

Advertisement

मुंबई को मिली जीत के बाद नीता काफी खुश दिखीं, लेकिन मैच के अंतिम ओवर में वह खेल नहीं देख रही थीं, बल्कि लगातार मंत्रजाप कर रही थीं. इस दौरान टेलीविजन पर उन्हें लगातार हाथ जोड़े मंत्र जाप करते देखा गया. जब मुंबई की टीम जीती तो नीता उत्साहित होकर खिलाड़ियों के पास पहुंचीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement