Advertisement

Michael Clarke: गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद माइकल क्लार्क की बढ़ी मुसीबत, एक्शन की तैयारी में BCCI

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इस चैम्पियन खिलाड़ी पर उनकी प्रेमिका थप्पड़ बरसा रही हैं. वीडियो वायरल होने केे बाद क्लार्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीसीसीआई भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए माइकल क्लार्क को कमेंट्री पैनल से हटाने पर विचार कर रही है.

माइकल क्लार्क (@Getty Images) माइकल क्लार्क (@Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क काफी सुर्खियों में है. माइकल क्लार्क और उनकी प्रेमिका जेड यारब्रॉज के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें क्लार्क पर उनकी प्रेमिका थप्पड़ बरसा रही थीं. जेड यारब्रॉज ने माइकल क्लार्क पर धोखाड़ी का आरोप लगाया था. वायरल हुए वीडियो माइकल क्लार्क शर्टलेस नजर आ रहे हैं और वह अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते दिखाई देते हैं.

Advertisement

बीसीसीआई उठाएगी ये कदम

अब 41 साल के माइकल क्लार्क की मुश्किल काफी बढ़ गई है. बीसीसीआई भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर माइकल क्लार्क के खिलाफ बड़ा फैसला ले सकती है. क्लार्क इस टेस्ट सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे, लेकिन अब बीसीसीआई हालिया विवाद के मद्देनजर कमेंट्री टीम में क्लार्क की जगह की समीक्षा कर रही है और उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है.

स्पॉन्शरशिप डील से भी धो रहे हाथ

जेड यारब्रॉज के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद माइकल क्लार्क के हजारों डॉलर के स्पॉन्सरशिप डील से भी हाथ धोने की संभावना है. द एज की रिपोर्ट के मुताबिक लड़ाई का फुटेज वायरल होने के कुछ घंटों के भीतर एक स्किनकेयर ब्रांड ने क्लार्क के साथ डील को समाप्त कर दिया.आरएम विलियम्स, हब्लोट और रिब्को जैसे ब्रांड भी माइकल क्लार्क से कॉन्ट्रैक्ट से अपने प्रायोजन निरस्त कर सकते हैं.

Advertisement

क्लिक करें- माइकल क्लार्क को गर्लफ्रेंड ने सरेआम पीटा, वीडियो वायरल

रिपोर्ट्स के अनुसार माइकल क्लार्क अपनी गर्लफ्रेंड जेड यारब्रॉज, यारब्रॉज की बहन जैस्मीन और उसके पति कार्ल स्टेफनोविक के साथ छुट्टी पर थे. बताया जा रहा है कि ये चारों अपने दोस्त के साथ डिनर पर थे, तभी ये विवाद पैदा हुआ. जेड यारब्रॉज की बहन जैस्मीन ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टीवी होस्ट हैं. वायरल वीडियो के अंत में माइकल क्लार्क जैस्मीन को मुक्का मारते दिखाई देते हैं. फुटेज सामने आने के बाद क्वींसलैंड पुलिस ने भी इस घटना की तहकीकात शुरू कर दी है.

क्लार्क का इंटरनेेशनल रिकॉर्ड

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 मुकाबे खेले. टेस्ट मैचों में क्लार्क ने 49.10 की औसत से 8643 रन बनाए, जिसमें 28 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट में नाबाद 329 रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा. वनडे मैचों में क्लार्क के नाम पर 44.58 के एवरेज से 7981 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 58 अर्धशतक निकले. वहीं टी20 इंटरनेशनल में क्लार्क ने 21.21 के औसत से 488 रन बनाए. क्लार्क ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2015 में वर्ल्ड कप जिताया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement