Advertisement

Michael Clarke: तलाक के बाद माइकल क्लार्क इस लड़की को कर रहे डेट, छुट्टियां मनाने पहुंचे यूरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइक क्लार्क अब जेड यारब्रॉज को डेट कर रहे हैं. माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. साथ ही क्लार्क ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट रैंकिंग में वापस शीर्ष स्थान पर लाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

माइकल क्लार्क और जेड माइकल क्लार्क और जेड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • माइकल क्लार्क ने 2015 में जिताया था विश्व कप
  • माइकल क्लार्क का काइली से हो चुका है तलाक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान माइक क्लार्क अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. अपनी वाइफ काइली से तलाक होने के बाद क्लार्क ने पिप एडवर्ड्स को डेट करना शुरू किया था लेकिन पिप से भी उनकी राहें अलग हो गईं. खबरों के मुताबिक माइकल क्लार्क जेड यारब्रॉज को डेट कर रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कार्ल स्टेफानोविक और उनकी बिजनेस पार्टनर डेनिएल रॉबर्टसन के पति ट्रेवी बेकन के जरिए हुई थी.

Advertisement

जेड यारब्रॉज और क्लार्क को इस हफ्ते की शुरुआत में रोज बे के सोनोमा बेकरी में देखा गया था. 30 साल की यारब्रॉज इंटीरियर बिजनेस मर्सी मैसन की मालकिन हैं. द डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार क्लार्क यारब्रॉज की अदाओं के दीवाने हो गए हैं और वेकेशन के दोनों लिए यूरोप की यात्रा करने जा रहे हैं.

क्लार्क और पिप एडवर्ड्स ने पिछले साल के अंत में रिश्ते को अंत करने का फैसला किया था. उस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया था, 'निर्णय आपसी था. वे दो सबसे अच्छे दोस्त हैं, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में कपल के रूप में अलग होने का फैसला किया, लेकिन अपनी दोस्ती जारी रखी.'

2015 में क्लार्क ने लिया था रिटायरमेंट

माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2105  में विश्व कप का खिताब जीता था. क्लार्क ने अपनी टीम को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर वापस लाने में भी अहम भूमिका निभाई. अपने दौर में क्लार्क को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक माना जाता था. क्लार्क ने 2011 में रिकी पोंटिंग की जगह कप्तानी का जिम्मा संभाला था. फिर 2015 में इंग्लैंड में निराशाजनक एशेज सीरीज के बाद उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की.

Advertisement

क्लार्क ने भारत के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक

दाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल क्लार्क बाएं हाथ के पार्ट टाइम स्पिनर भी रह चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में क्लार्क ऐसे चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने तिहरा शतक लगाने के अलावा एक पारी में 6 विकेट लेने का कारनाम किया है . माइकल क्लार्क ने नवंबर 2004 में मुंबई में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 9 रनों पर 6 विकेट लिए थे. वहीं क्लार्क ने भारत के खिलाफ 2012 में आयोजित सिडनी टेस्ट में शतक भी बनाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement