
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मौजूदा दौर के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच में तुलना करके चर्चा में हैं. माइकल वॉन ने कहा था कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा, क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं. वॉन ने कहा कि मुझे लगता है विलियमसन तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर हैं.
इस बयान के बाद वॉन निशाने पर हैं. भारतीय फैन्स तो वॉन के खिलाफ गुस्से में हैं ही, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में भी उनके इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. विराट कोहली और केन विलियमसन की तुलना नहीं की जा सकती है. दोनों अपने दौर के महान बल्लेबाज हैं. लेकिन वॉन ने जब इसकी शुरुआत कर दी है तो हमें आंकड़ों पर भी नजर डालना पड़ेगा. माइकल वॉन ने अगर कोहली और विलियमसन के आंकड़ों को देखा होता, तो इस तरह का बयान नहीं दिया होता.
सबसे पहले बात करते हैं कप्तानी की. विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 टेस्ट मैचों में से 36 में जीत दर्ज की है, जबकि 14 में हार मिली है. 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत के मामले में कोहली वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड के बराबर हैं. लॉयड की कप्तानी में भी वेस्टइंडीज ने 36 मुकाबले में जीत दर्ज की थी.
विलियमसन की बात करें तो उनकी पहचान कूल कैप्टन के तौर पर रही है. उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाली. विलियमसन ने पांच साल में 35 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 21 में न्यूजीलैंड की टीम विजयी रही. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम को 8 मैचों में हार मिली. जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे. टेस्ट में कोहली और विलियमसन का कप्तान के तौर पर जीत का प्रतिशत 60-60 का है.
बल्लेबाज कोहली का कैसा है रिकॉर्ड
विराट कोहली और विलियमसन मौजूदा दौर के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं. कोहली ने 91 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 52.37 की औसत से 7490 रन बनाए हैं. कोहली ने 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे इंटरनेशनल में कोहली ने 254 मुकाबले खेले और करीब 60 की औसत से 12 हजार 169 रन बनाए हैं.
वनडे में कोहली के नाम 43 शतक और 62 अर्धशतक है. कोहली का जलवा टेस्ट और वनडे ही नहीं टी20 इंटरनेशनल में भी रहा है. क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 90 मैच खेले और 52.65 की औसत से 3159 रन बनाए हैं. उन्होंने 28 अर्धशतक भी लगाए हैं.
विलियमसन का कैसा है रिकॉर्ड
2010 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले केन विलियमसन ने अब तक 83 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.31 की औसत से 7115 रन बनाए हैं. उन्होंने 24 शतक और 4 दोहरे शतक बनाए हैं. विलियमसन के नाम 32 अर्धशतक दर्ज हैं.
वनडे इंटरनेशनल में विलियमसन ने 151 मुकाबले खेले हैं और 6173 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका एवरेज 47.48 का है. केन ने वनडे में 13 शतक और 39 अर्धशतक बनाए हैं. वहीं, टी20आई में उन्होंने 67 मैचों में 31.66 की औसत से 1805 रन बनाए हैं. उन्होंने 13 फिफ्टी भी बनाई है.
टेस्ट क्रिकेट में कोहली और विलियमसन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं, लेकिन वनडे और टी20आई में कोहली विलियमसन पर भारी हैं. इन दोनों दिग्गजों की आपस में तुलना नहीं की जा सकती. दोनों अपने दौर के महान बल्लेबाजों में से हैं. ये दोनों दिग्गज शानदार बल्लेबाजी के साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.
दोनों ने अपनी टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचाया है. 18 से 22 जून तक होने वाले इस खिताबी मुकाबले में जब दोनों टीमों भिड़ेंगी तो सबकी नजर विराट कोहली और केन विलियमसन पर भी होगी. कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी दोनों में आगे निकलने की जबर्दस्त होड़ होगी.