Advertisement

Ravindra Jadeja Ind vs Aus 1st Test: भारत-AUS के पहले टेस्ट में ही बवाल, जडेजा पर बॉल से छेड़छाड़ का आरोप, जानें पूरा मामला

नागपुर टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स चटकाए. अब पहले दिन के खेल को लेकर सोशल मीडिया पर जडेजा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बहाने माइकल वॉन और टिम पेेन ने जडेजा की बॉलिंग पर सवाल खड़े किए हैं.

रवींद्र जडेजा रवींद्र जडेजा
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार खेल दिखाया है. चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स चटकाए. इसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई.

अब पहले दिन के खेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो रवींद्र जडेजा से संबंधित है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जडेजा एक मौके पर गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au ने ये वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन कमेंट करने में कहां पीछे रहने वाले थे. माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा, 'वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा.' जिस समय का यह वीडियो है उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन था. कंगारू टीम की ओर से उस समय एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकोम्ब बल्लेबाजी कर रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी इसे लेकर कमेंट किया. टिम पेन ने लिखा, 'Interesting.'

ये स्पष्ट नहीं है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों में क्या लगाया था. लेकिन फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए शायद कोई Ointment (मरहम) लगया था. वैसे माइकल वॉन और टिम पेन के कमेंट से पता चलता है कि विदेशी खिलाड़ियों एवं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जडेजा की कामयाबी रास नहीं आ रही है और उन्होंने भारतीय क्रिकेटर पर एक तरह से बॉल-टेम्परिंग का आरोप मढ़ने की कोशिश की है.

Advertisement

क्या केपटाउन टेस्ट भूल गई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया?

देखा जाए तो बॉल टेम्परिंग को लेकर विदेशी खिलाड़ियों का पुराना इतिहास रहा है. साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था. वहीं कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था. टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब बॉल टैम्परिंग को लेरर दो खिलाड़ियों  पर एक-एक साल का बैन लगा हो.

जडेजा ने चोट के बाद की है वापसी

जडेजा अरसे बाद मैदान पर लौटे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल एशिया कप के दौरान जडेजा के घुटने में इंजरी हो गई थी, जिसके बाद वह क्रिकेटिंग एक्शन से बाहर थे. जडेजा ने कुल 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जडेजा ने टेस्ट करियर में 11वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं. उनकी गेंदबाजी का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था. उन्हें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (42 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला. पहले दिन के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में भारत ने स्टंप्स के समय तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement