
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच मिकी ऑर्थर ने उम्मीद जताई कि स्टीव स्मिथ बॉल टेंपरिंग कांड से उबरकर जल्द वापसी करेंगे लेकिन कहा कि डेविड वॉर्नर के बारे में वह ऐसा नहीं कह सकते. पाकिस्तान के कोच ऑर्थर ने कहा कि विश्व क्रिकेट में आचरण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और तुरंत सुधार के उपाय करने की जरूरत है.
ऑर्थर ने स्मिथ के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा कि वह क्रिकेट खाता, सोता और पीता है यानी क्रिकेट ही उसकी जिंदगी है और वो बहुत अच्छा कप्तान और बेहतरीन क्रिकेटर है. उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि वह वापसी करेगा, खेलेगा और मजबूती से वापसी करेगा लेकिन डेविड वॉर्नर के बारे में नहीं कह सकता.
क्रिकेट का काला अध्याय
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में स्मिथ और वॉर्नर को गेंद से छेड़छाड़ करने की योजना बनाने के लिए दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा. इन दोनों से क्रमश: कप्तानी और उप कप्तानी भी छीन ली गई. बॉल को टेंपर करने वाले बेनक्रॉफ्ट पर भी 8 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में वॉर्नर को टेंपरिंग कांड का मुख्य साजिशकर्ता पाया गया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भूचाल लाने वाले बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने भी पद छोड़ने का फैसला किया है. शुक्रवार से शुरू हो रहा वांडरर्स टेस्ट मैच कोच के तौर पर लेहमेन का आखिरी मैच होगा. लेहमन के पद छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए नए कोच की तलाश भी शुरू हो गई है.
कौन होगा अगला कोच
डेरेन लेहमन 2013 में टीम के कोच बने थे, जब मिकी ऑर्थर को बर्खास्त किया गया था. जस्टिन लेंगर को उनका स्थान लेने के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है, हालांकि रिकी पोंटिंग, जेसन गिलेस्पी और टॉम मूडी का नाम भी चर्चा में है. लेहमन को 2019 तक के लिए टीम का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन टेंपरिंग कांड के बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया.