Advertisement

Mirabai Chanu on Manipur Violence: 'मणिपुर के लोगों को बचा लीजिए', ओलंपिक चैम्पियन की मोदी और शाह से अपील

मणिपुर में करीब 3 महीने से हिंसा देखने को मिल रही है. वहां आदिवासी के दो समुदाय कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. यह हिंसा अभी भी जारी है, जिसमें अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसी को लेकर ओलंपिक मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भावुक अपील की है...

ओलंपिक मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू. ओलंपिक मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू.
aajtak.in
  • इम्फाल,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

Mirabai Chanu on Manipur Violence: ओलंपिक में भारत को मेडल दिला चुकी स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से एक भावुक अपील की है. उन्होंने करीब 3 महीने से मणिपुर में चल रही हिंसा को खत्म कर शांति बहाल करने की अपील की है. मीराबाई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर कर यह अपील पीएम मोदी और शाह से की है.

Advertisement

बता दें कि मई के पहले हफ्ते से ही मणिपुर में दो समुदाय के बीच हिंसा चल रही है. इसमें अब तक 140 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में मीराबाई ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा की वजह से खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं. छात्रों को भी पढ़ाई में परेशानी आ रही है. मीराबाई ने हिंसा को खत्म करने की भावुक अपील की है.

मीराबाई की मोदी-शाह से भावुक अपील

चानू ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने कैप्शन में मणिपुर को 'मदद करने और बचाने' की अपील की. साथ ही चानू ने वीडियो मैसेज में कहा, 'मणिपुर में चल रही लड़ाई को तीन महीने होने वाले हैं. यहां अभी तक शांति नहीं आ पा रही है. इस लड़ाई की वजह से काफी प्लेयर्स ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं और स्टूडेंट्स को पढ़ाई में डिस्टर्ब हो रहा है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कई लोगों की जान जा चुकी है. और बहुत सारे घर जल चुके हैं. मणिपुर में मेरा घर है. फिलहाल में यूएसए में हैं. आने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप और एशियन गेम्स की तैयारी कर रही हूं. मैं मणिपुर में नहीं हूं. फिर भी सोचती हूं औऱ देखती हूं कि कब खत्म होगी ये लड़ाई. मैं हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील करना चाहूंगी कि जो लड़ाई चल रही है, उसको जल्दी से जल्दी ठीक करें और मणिपुर की सभी प्रजा को बचा लीजिए. मणिपुर में पहले जैसी शांति लाइए.'

स्टार फुटबॉलर ने भी लोगों से अपील की

हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर जैक्सन सिंह ने कुवैत के खिलाफ सैफ चैम्पियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने भी लोगों से मणिपुर में शांति बनाए रखने और लड़ाई न करने की अपील की थी. जैक्सन भी मणिपुर के ही रहने वाले हैं.

मणिपुर में 3 महीने से हिंसा जारी

बता दें कि मणिपुर में करीब 3 महीने से हिंसा देखने को मिल रही है. वहां 3 मई को आदिवासी के दो समुदाय कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. यह लड़ाई अब तक चल रही है. अलग-अलग घटनाओं 140 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सैकड़ों लोग घायल हुए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. हिंसा में बड़े स्तर पर बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी हुई, जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement