Advertisement

मिस्बाह का फॉर्मूला- बॉलर मास्क पहन लें तो गेंद पर नहीं लगा पाएंगे लार

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा है कि गेंदबाजों के लिए ICC के नए दिशा-निर्देशों को अपनाना बेहद मुश्किल होगा.

Pakistan head coach and chief selector Misbah-ul-Haq (File Photo) Pakistan head coach and chief selector Misbah-ul-Haq (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा है कि गेंदबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए दिशा-निर्देशों को अपनाना बेहद मुश्किल होगा. आईसीसी ने कहा है कि गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. मिस्बाह ने यह सुनिश्चित करने के लिए गेंदबाजों के लिए एक मास्क का प्रस्ताव रखा कि वे स्वाभाविक रूप से गेंद पर लार लगाने की कोशिश न करें.

Advertisement

आईसीसी ने सिफारिश की है कि क्रिकेट की मेजबानी करने के लिए 14 दिनों का प्री-मैच आइसोलेशन होना चाहिए, जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 से सुरक्षित हैं. अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने भी कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए अंतरिम उपाय के तौर पर गेंद पर लार का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है.

प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी नहीं जाएंगे टॉयलेट, अंपायर को नहीं देंगे कैप

मिस्बाह उल हक ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह बिल्कुल आसान नहीं है (लार लगाए बिना गेंदबाजी करना). यह एक ऐसी आदत है जिसे खिलाड़ी अपने क्रिकेट की शुरुआत के दिनों से ही विकसित करता है. भले ही खिलाड़ी नए प्रतिबंधों को ध्यान में रखें, लेकिन ये सहज नहीं है.' उन्होंने कहा है, 'हमें इसे रोकने के लिए कुछ करना पड़ सकता है. जैसे गेंदबाजों को मास्क या कुछ अन्य प्रतिबंधात्मक सुरक्षा प्रदान करना, ताकि वे सहज रूप से लार का उपयोग न करें.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की दो टूक- गेंद पर लार का इस्तेमाल कैसे रुक सकता है

अब खिलाड़ियों को गेंद छूने के बाद आंख, नाक और मुंह स्पर्श नहीं करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा गेंद के संपर्क में आने के बाद अपने हाथ साफ करने के लिए कहा गया है. अभ्यास के दौरान भी खिलाड़ियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि उन्हें शौचालय का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement