Advertisement

IPL 2022, Mitchell Starc: '22 हफ्ते बबल में नहीं रहना चाहता', IPL को लेकर इस गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी

मिचेल स्टार्क ने अबतक आईपीएल के केवल दो सत्रों में ही भाग लिया है. स्टार्क को साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था.

Mitchell Starc (bcci/ipl) Mitchell Starc (bcci/ipl)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • IPL 2022 की नीलामी में स्टार्क नहीं लेंगे भाग
  • स्टार्क ने बायो-बबल लाइफ को ठहराया जिम्मेदार

IPL 2022, Mitchell Starc: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन अगले महीने प्रस्तावित है. इस नीलामी में आस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भाग नहीं लेंगे. आईपीएल नीलामी में भाग लेने के पीछे की वजहों का खुलासा किया है. स्टार्क ने कहा है कि उन्होंने अंतिम समय में आईपीएल नीलामी से बाहर होने का विकल्प इसलिए चुना क्योंकि वह बायो-बबल में और 22 सप्ताह नहीं बिताना चाहते थे.

Advertisement

स्टार्क ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'ऐसा समय भी आएगा जब मैं आईपीएल में वापस जाना पसंद करूंगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना हो सके उतना अधिक खेलना चाहता हूं. यह एक ऐसा निर्णय है जो मैंने कुछ समय के लिए लिया है. मैं‌ नीलामी में शामिल होने से बस एक ‘क्लिक’ दूर था, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से 22 सप्ताह और बायो-बबल में नहीं बिताना चाहता था.'

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  के इस पूर्व खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल के केवल दो सत्रों में ही भाग लिया है. उन्होंने इस दौरान 27 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं. स्टार्क को साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन आईपीएल सत्र की शुरुआत से कुछ सप्ताह पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था.

Advertisement

32 साल के स्टार्क ने शनिवार को कहा कि वह कुछ समय पहले क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे. स्टार्क अपने नाम के मुताबिक विकेट नहीं ले पा रहे थे और काफी अधिक रन लुटा रहे थे. वहीं, मैदान के बाहर वह अपने पिता के कैंसर से पीड़ित होने के कारण परेशान थे. भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भी स्टार्क टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे. लेकिन, उन्होंने इस दौरान अपने पिता को इस खतरनाक बीमारी की वजह से खो दिया.

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत पुरस्कार एलन बॉर्डर मेडल जीतने के बाद स्टार्क ने कहा, 'जाहिर तौर पर मेरे लिए पिछला साल मैदान पर और बाहर विशेष रूप से कठिन था. मैं शायद वह क्रिकेट नहीं खेल पाया जो मैं चाहता था और कुछ ऐसे भी पल आए जब मैं बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था.'

स्टार्क को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने उस सीरीज में 40.72 की औसत से महज 11 विकेट चटकाए थे. हालांकि हालिया संपन्न एशेज सीरीज में स्टार्क ने शानदार वापसी करते हुए 25.37 की औसत 19 विकेट हासिल किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement