
ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट से हार का सामना पड़ा. 142 रनों के टारगेट को जिम्बाब्वे ने 39 ओवर में ही हासिल कर लिया. जिम्बाब्वे के लिए यह जीत काफी यादगार है क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी जमीं पर किसी इंटरनेशनल मुकाबले में हराया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के बाबवजूद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए यह मैच यादगार रहा. स्टार्क पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को पछाड़ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने प्लेयर ऑफ द मैच रेयान बर्ल को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया.
मिचेल स्टार्क ने महज 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए हैं जो सकलैन मुश्ताक के मुकाबले दो मैच कम हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (112 मैच) तीसरे, साउथ अफ्रीकी दिग्गज एलन डोनाल्ड (117 मैच) चौथे और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस (118 मैच) इस मामले में पांचवें नंबर पर फिलहाल मौजूद हैं. स्टार्क ने सबसे कम गेंद खर्च करके भी 200 विकेट लेने के मामले में सकलैन को पीछा छोड़ दिया.
सबसे कम मैचों में 200 विकेट (ODI):
102 मैच, मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
104 मैच, सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)
112 मैच, ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
117 मैच, एलन डोनाल्ड (साउथ अफ्रीका)
118 मैच, वकार यूनुस (पाकिस्तान)
सबसे तेज 200 ODI विकेट (गेंदों के हिसाब से):
5240- मिचेल स्टार्क
5457- सकलैन मुश्ताक
5640- ब्रेट ली
5883- वकार यूनुस
6102- शोएब अख्तर
मिचेल स्टार्क किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भी तेज गेंदबाज हैं. 2019 के विश्व कप में स्टार्क ने 10 मैचो में 18.59 की शानदार औसत से 27 विकेट हासिल किए थे. स्टार्क ने इस दौरान हमवतन ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. मैक्ग्रा ने विंडीज में आयोजित 2007 के विश्व कप में 26 विकेट चटकाए थे.
क्लिक करें- 3 ओवर 10 रन और आधी टीम OUT, जिम्बाब्वे के इस बॉलर ने ऐसे तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर
ऐसा रहा पूरा मुकाबला...
टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31 ओवर में महज 141 रनों पर सिमट गई. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 94 और ग्लेन मैक्सवेल ने 19 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई भी बैटर दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सका. जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने तीन ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए. जवाब में जिम्बाब्वे ने 66 बॉल बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. रेजिस चकाब्वा ने नाबाद 37 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.