Advertisement

Mithali Raj: गोल्डन डक पर आउट हुईं कप्तान मिताली राज, बांग्लादेशी प्लेयर ने डांस कर मनाया जश्न

बांग्लादेश के खिलाफ जारी मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मैच है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी है, लेकिन कप्तान मिताली राज यहां फिर फेल हो गईं.

Mithali Raj (File) Mithali Raj (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • बांग्लादेश के खिलाफ मिताली राज का गोल्डन डक
  • सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतना जरूरी

महिला वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban) के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत चाहिए. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 का स्कोर बनाया, लेकिन कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) यहां पर एक बार फिर फेल दिखीं और गोल्डन डक (Golden Duck) का शिकार हो गईं.

कप्तान मिताली राज जब क्रीज़ पर आईं, तब टीम इंडिया की हालत खस्ता थी. अच्छी शुरुआत के बाद भारत को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के रूप में झटका लगा था. तब मिताली राज क्रीज़ पर आई थीं, लेकिन शॉट को रोकने के चक्कर में बॉल ही हवा में चली गई और मिताली सीधा कैच थमा बैठीं. 

इस वर्ल्डकप में मिताली राज की फॉर्म बहुत ज्यादा बेहतर नहीं रही है. अभी तक मिताली राज के नाम इस वर्ल्डकप में एक ही अर्धशतक है, बाकी पारियों में वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही हैं. 

महिला वर्ल्डकप 2022 में मिताली राज: 9, 31, 5, 1, 68, 0 

Advertisement

मिताली राज अपने करियर में सात बार ज़ीरो पर आउट हो चुकी हैं, लेकिन ये उनके करियर का दूसरा गोल्डन डक है. जानिए कब-कब ज़ीरो पर आउट हुईं हैं मिताली...

0 रन, 22 बॉल बनाम इंग्लैंड, 1999
0 रन, 10 बॉल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
0 रन, 9 बॉल बनाम इंग्लैंड, 2011
0 रन, 4 बॉल बनाम  ऑस्ट्रेलिया, 2012
0 रन, 1 बॉल बनाम साउथ अफ्रीका, 2017
0 रन, 8 बॉल बनाम इंग्लैंड, 2018
0 रन, 1 बॉल बनाम बांग्लादेश, 2022

टीम इंडिया को मिली थी बेहतर शुरुआत

बता दें कि इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 का स्कोर खड़ा किया था. टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत मिली, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने 74 रन साथ में जोड़े. लेकिन बाद में टीम इंडिया को लगातार झटके लगे. 

स्मृति, शेफाली और मिताली का विकेट पांच बॉल के अंदर ही गिर गया. इसके बाद टीम इंडिया की ओर से यास्तिका भाटिया ने शानदार फिफ्टी जड़ी और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर पहुंचवाया. अंत में पूजा वस्त्राकर ने भी 30 रन बनाए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement