
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते है. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा अपना पद छोड़ देते हैं तो आमिर के राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नजम सेठी नए पीसीबी अध्यक्ष के रूप में रमीज राजा की जगह ले सकते हैं. अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद प्रधान मंत्री इमरान खान को उनके पद से हटा दिए जाने के बाद घटनाक्रम हुआ.
मोहम्मद आमिर ने खेल हैं 147 मैच
30 साल के होने जा रहे आमिर ने 36 टेस्ट, 61 एकदिवसीय और 50 टी20 इंटरनेशनल में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है. 2020 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए आमिर ने कहा था कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था, जो उनके फैसले का एक अहम कारण था.
आमिर ने दिसंबर 2020 में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा था, 'मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं क्योंकि मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. मुझे नहीं लगता कि मैं इस तरह की यातना सहन कर सकता हूं. मैंने 2010 से 2015 तक बहुत सारी यातनाएं झेली हैं, जिसके लिए मैंने अपना समय दिया. मुझे बताया जा रहा है कि पीसीबी ने मेरे में काफी इनवेस्ट किया था.'
शाहिद आफरीदी ने किया था सपोर्ट
आमिर ने एक वक्त पर नजम सेठी और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया था. आमिर ने कहा था कि यदि तत्कालीन कोच वकार यूनिस और मिस्बाह उल हक अपनी जिम्मेदारियों से हट जाते हैं तो वह राष्ट्रीय टीम में लौट आएंगे. पिछले साल मिस्बाह और वकार अपने पद से हट गए थे, लेकिन मोहम्मद आमिर और रमीज राजा में बनती नही है, ऐसे में उन्होंने अबतक वापसी नहीं की है.
आमिर ने 2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. श्रीलंका में अपने टेस्ट डेब्यू पर छह विकेट चटकाकर वह लाइमलाइट में आए. 2010 में आमिर 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने. उधर, रमीज राजा के प्रस्ताव को आईसीसी ने रिजेक्ट कर दिया, जिसमें चार देशों के टूर्नामेंट को आयोजित करने की बात कही गई थी.