Advertisement

मोहम्मद आमिर के संन्यास से निराश हुए अकरम-रमीज, दिया ये बयान

वसीम अकरम ने 27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है.

Mohammad Amir Mohammad Amir
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने 27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है. अकरम के अनुसार, आमिर को इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था.

अकरम ने ट्वीट किया, 'मेरे लिए मोहम्मद आमिर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना थोड़ा अचंभे में डालने वाला है, क्योंकि 27-28 की उम्र में आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और टेस्ट क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही आपका आकलन किया जाता है. यह सबसे बड़ा फॉर्मेट है.'

Advertisement

वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच और इंग्लैंड में होने वाली सीरीज में आमिर की जरूरत पड़ेगी.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा, 'आमिर का 27 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना निराशाजनक है. उनका यह निर्णय पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है जो टेस्ट क्रिकेट को बेहतर करने के बारे में सोच रहा है. यह समय खेलने का था पीछे हटने का नहीं.'

आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement