Advertisement

PAK स्पिनर हफीज BPL से बाहर रहकर गेंदबाजी एक्शन पर करेंगे काम

हफीज ने कहा, ‘ मैने तय किया है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग नहीं खेलूंगा और लाहौर में रहकर गेंदबाजी एक्शन पर काम करूंगा.’

मोहम्मद हफीज मोहम्मद हफीज
विश्व मोहन मिश्र
  • कराची ,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

आईसीसी द्वारा गेंदबाजी से निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज बांग्लादेश प्रीमियर लीग नहीं खेलेंगे और अपने गेंदबाजी एक्शन पर मेहनत करेंगे. हफीज ने कहा, ‘ मैने तय किया है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग नहीं खेलूंगा और लाहौर में रहकर गेंदबाजी एक्शन पर काम करूंगा.’

हफीज ने कहा, ‘आईसीसी की मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी में बायोमैकेनिक्स टेस्ट से पहले मुझे इस पर काम करना है.’ हफीज को 18 नवंबर को बीपीएल टीम से जुड़ना था. श्रीलंका के खिलाफ यूएई में पिछले महीने लिमिटेड ओवरों की सीरीज के दौरान तीसरी बार उनकी गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी.

Advertisement

उसके बाद इंग्लैंड में उनके गेंदबाजी एक्शन की जांच हुई और बुधवार को आई उसकी रिपोर्ट में कहा गया कि वह टेस्ट में नाकाम रहे और उनकी कई गेंदें अवैध पाई गई. आईसीसी ने साफ तौर पर कहा कि गेंदबाजी एक्शन को फिर क्लीन चिट मिलने तक हफीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकते.

हफीज नवंबर 2014 में न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन पर दिसंबर में गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लग गया था.वह अप्रैल 2015 में बदले हुए गेंदबाजी एक्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए आए थे, लेकिन कुछ ही महीनों बाद गॉल में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें एक बार फिर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया था.

जांच में पाया गया कि उनका गेंदबाजी एक्शन गलत है. उन्हें 24 महीनों में दूसरी बार गलत गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया था, इसी के चलते उन पर 12 महीनों के लिए गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया. हफीज ने 50 टेस्ट में 52, 195 वनडे में 136, जबकि 81 टी-20 इंटरनेशनल में 49 विकेट लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement