Advertisement

बशीरहाट हिंसा पर कैफ का ट्वीट- मोहम्मद साहेब के लिए FB पोस्ट मायने नहीं रखता

मोहम्मद साहेब इतने महान हैं कि एक फेसबुक पोस्ट उनके लिए मायने नहीं रखता है, लेकिन उसके लिए करोड़ों की संपत्ति का नुकसान करदेना उनकी ही शिक्षा के खिलाफ है. ये शर्मनाक है.

बशीरहाट हिंसा पर कैफ की नसीहत बशीरहाट हिंसा पर कैफ की नसीहत
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में एक फेसबुक पोस्ट से हालात बिगड़ गए थे. जिसके बाद राजनीति अपने चरम पर है. पोस्ट के बाद हुई हिंसा के दौरान कई पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई थी, जिससे हालात और भी बिगड़े. इस सबके बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस घटना को लेकर पोस्ट किया है. कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मोहम्मद साहेब इतने महान हैं कि एक फेसबुक पोस्ट उनके लिए मायने नहीं रखता है, लेकिन उसके लिए करोड़ों की संपत्ति का नुकसान करदेना उनकी ही शिक्षा के खिलाफ है. ये शर्मनाक है.

Advertisement

 

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में एक किशोर की आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के कारण लेकर बदुरिया और इसके आसपास के इलाकों- केवशा बाजार, बांसतला, रामचंद्रपुर और तेंतुलिया में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे. आरोपी किशोर की गिरफ्तारी के बाद भी दोनों समुदायों के बीच झाड़पें हुईं. सड़क जाम कर दिया गया. दुकानों को तोड़ दिया गया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हालात काबू में करने के लिए राज्य सरकार को बशीरहाट, बादुरिया, स्वरूपनगर और डेगंगा में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर रोकनी पड़ी, ताकि सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलने से रोका जा सके.

पहले भी कई ट्वीट ने बटोरी चर्चा

आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ इससे पहले भी कई बार अपने ट्वीट के चक्कर में चर्चा बटोर चुके हैं. फिर चाहे वह यूपी में बीजेपी की जीत हो या फिर योगी आदित्यनाथ का सीएम बनना. 36 साल के कैफ को भारतीय टीम के बेतहरीन फिल्डरों में गिना जाता है. उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए 13 टेस्ट मैचों में 624 रन और 125 वनडे मैचों में 32 से ऊपर की औसत से 2753 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement