Advertisement

Mohammed Kaif: मोहम्मद कैफ बोले- 24 अप्रैल घोषित किया जाए 'राष्ट्रीय क्रिकेट दिवस', जानें क्यों

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक खास डिमांड कर डाली है. मोहम्मद कैफ का मानना है कि 24 अप्रैल को नेशनल क्रिकेट डे घोषित कर देना चाहिए.

सचिन तेंदुलकर (@BCCI) सचिन तेंदुलकर (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST
  • सचिन तेंदुलकर के लिए मोहम्मद कैफ की मांग
  • सचिन ने शनिवार को बनाया था 49वां बर्थडे

भारत रत्न से सम्मानित महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शनिवार (24 अप्रैल) को 49 साल के हो गए. तेंदुलकर के नाम पर टेस्ट क्रिकेट एवं वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साथ ही तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए, जिसे तोड़ना काफी मुश्किल है. मास्टर ब्लास्टर ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन के मौके पर पूर्व क्रिकेटर एवं फैन्स  ने शुभकामनाएं संदेश भेजीं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास  डिमांड कर डाली.  मोहम्मद कैफ का कहना है कि 24 अप्रैल को नेशनल क्रिकेट डे घोषित कर देना चाहिए.

मोहम्मद कैफ ने ट्विट किया, '24 अप्रैल को राष्ट्रीय क्रिकेट दिवस के रूप में घोषित करना कैसा रहेगा. मैंने सचिन पाजी जैसा खेल के प्रति इतना दीवाना कभी किसी को नहीं देखा. क्रिकेट के साथ भारत के अमर प्रेम में बड़ी भूमिका निभाने वाले शख्स को जन्मदिन की बधाई.'

How about declaring April 24 as National Cricket Day. I have never seen anybody so madly in love with the game like Sachin Paaji. Happy Birthday to the man who played a big role in India's amar prem with cricket. ⁦@sachin_rtpic.twitter.com/kMXZYCrxhf

Advertisement
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 24, 2022

सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. सचिन ने भारत के लिए कप्तानी का भी जिम्मा संभाला था, लेकिन बतौर कप्तान औसत रिकॉर्ड के चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.

सचिन तेंदुलकर ने भारत के छह 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया. पहली बार साल 1992 वर्ल्ड कप में शिरकत करने के बाद कि और उसके बाद उन्होंने 1996,1999, 2003, 2007 और 2011 तक वर्ल्ड कप खेले. साल 2011 का वर्ल्ड कप सचिन के लिए काफी यादगार रहा था, जहां एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement