Advertisement

Mohammad Rizwan Pakistani Flag: मोहम्मद रिजवान ने किया पाकिस्तानी झंडे का अपमान, पैर से उठाया, VIDEO

पाकिस्तान टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पांचवां मुकाबला आज लाहौर में ही खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 टी20 मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. चौथे मैच के बाद ही स्टार विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान अपने ही देश के झंडे का अपमान किया...

Mohammad Rizwan (Twitter) Mohammad Rizwan (Twitter)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

Mohammad Rizwan Pakistani Flag: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान अपने ही देश में बड़े स्टार हैं. बच्चे-बच्चे उनके दीवाने हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिससे उनके ही देश में उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

दरअसल, मोहम्मद रिजवान ने अपने ही देश के झंडे का अपमान कर दिया है. वह अपने फैन्स को ऑटोग्राफ देने में इतने खो गए कि उन्होंने पाकिस्तानी झंडे को पैर से उठा लिया. यह सारा माजरा कैमरे में किसी ने कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

यूजर्स ने रिजवान को जानवर कहा

वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी लोग रिजवान की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ ने कमेंट्स करते हुए कहा कि जिन्हें अपनी खुद की इज्जत की परवाह नहीं है, वह देश की इज्जत की परवाह क्या करेंगे. जो लोग रिजवान को पसंद करते थे और उनके फैन थे, आज वही रिजवान को लेकर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो रिजवान को जानवर तक कह दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद हुआ वाकया

दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज रिजवान के साथ यह वाकया चौथे मैच के बाद हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैन्स दूर से फेंककर टीशर्ट, कैप और बाकी चीजें रिजवान को दे रहे हैं. इस पर रिजवान ऑटोग्राफ दे रहे हैं. इसी बीच एक फैन पाकिस्तानी झंडा भी फेंकता है. रिजवान उसे कैच करते हैं और उस पर ऑटोग्राफ देते हैं. इसी बीच झंडा आधा उनके पैर पर भी लटक जाता है.

Advertisement

फैन्स के बीच रिजवान ऑटोग्राफ देने में इतने खो जाते हैं कि वह अपने ही देश के झंडे पर ध्यान नहीं दे पाते और उसी पर ऑटोग्राफ दे देते हैं. जब रिजवान जाने लगते हैं, तो वह सारी चीजों को समेटते हैं. इसी दौरान वह नीचे पैरों पर गिरे झंडे के उस भाग को पैर से ही उठाते हैं. यह सारा माजरा आप वीडियो में देख सकते हैं.

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच पांचवां मैच आज

बता दें कि  पाकिस्तान टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पांचवां मुकाबला आज (28 सितंबर) लाहौर में ही खेला जाएगा. अब तक खेले गए 4 टी20 मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. इस तरह फिलहाल सीरीज बराबरी पर ही है.

सीरीज के चौथे मैच में रिजवान ने 88 रन की पारी खेली थी. इस सीरीज में रिजवान ने अब तक चार पारियों में 141.57 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं. वह इस सीरीज में तीन फिफ्टी लगाने के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement