Advertisement

India vs Pakistan Match in Asia Cup: पाकिस्तान को मिल सकता है दूसरा शाहीन आफरीदी, भारत से मैच पर बोले मोहम्मद रिजवान

क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच एशिया कप के तहत रविवार को दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. उधर, हॉन्ग कॉन्ग को हराने के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इस टीम में ऐसा कोई प्लेयर नहीं है, जो तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की कमी पूरी कर सके.

Mohammad Rizwan and Shaheen Shah Afridi (Twitter) Mohammad Rizwan and Shaheen Shah Afridi (Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

India vs Pakistan Match in Asia Cup: एशिया कप 2022 सीजन में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मैच रविवार (4 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग टीम को करारी शिकस्त दी. मैच के बाद पाकिस्तान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इस टीम में ऐसा कोई प्लेयर नहीं है, जो तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की कमी पूरी कर सके. मगर गेंदबाजों के पास दूसरा शाहीन बनने का मौका है.

Advertisement

पाकिस्तान को मिल सकता है एक और शाहीन

दरअसल, एशिया कप से ठीक पहले ही शाहीन आफरीदी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. यह पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका रहा. अब रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इन गेंदबाजों में से कोई भी शाहीन की कमी पूरी नहीं कर सकता. शाहीन पिछले साल दो साल में जो परफॉर्मेंस दी है, वह कमी यहां आकर कोई गेंदबाज पूरी नहीं कर सकता.'

उन्होंने कहा, 'मगर हमें एक और शाहीन शाह आफरीदी मिल सकता है. यह मौका है हमारे तेज गेंदबाजों के पास. नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और हारिस रऊफ हमारी टीम में खेल ही रहे हैं. ऐसे में हमारे पास मौका है कि टीम को एक या दो शाहीन आफरीदी मिल सकते हैं.'

टीम को चाहिए बेस्ट फास्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन

Advertisement

विकेटकीपर रिजवान ने कहा, 'सभी ने देखा है कि नसीम शाह भी उभरकर सामने आ रहा है. जैसा की हमारा पाकिस्तान मशहूर है कि हमारे पास पहले से तगड़े तेज गेंदबाज होते हैं. उसी तरह एक बार हमें फास्ट बॉलिंग में यदि कोई कॉम्बिनेशन मिल गया, तो यह हमारे पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा होगा.'

'भारत के खिलाफ मैच को नॉर्मल ही लेना चाहिए'

भारत के खिलाफ अगले मैच को लेकर कहा, भारत के खिलाफ मैच हमेशा दबाव वाला होता है. एशिया के बाहर भी पूरी दुनिया में फैन्स इस मैच का इंतजार करते हैं. भारत-पाकिस्तान का हर मैच फाइनल ही लगता है. मगर इसे जितना नॉर्मल रखा जाए, उतना ही बेस्ट है. मैं इसे सामान्य मैच ही लेता हूं. एक मैच हमने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेला. एक भारत के खिलाफ भी खेलेंगे.'
 
रिजवान ने कहा, 'मैदान में अंदर बॉल ही खेलना है बैट के साथ. यदि आपके जहन में उनके सुपर स्टार प्लेयर रहेंगे, तो फिर कैसे लड़ पाएंगे. हमें  हॉन्ग कॉन्ग के प्लेयर्स भी आउट करें और क्लब के प्लेयर भी. क्रिकेट एक जैसा ही होता है, उसे सामान्य ही रखना चाहिए. हालांकि मैच बहुत बड़ा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement