Advertisement

Mohammad Rizwan India vs Pakistan: 'पाकिस्तानी दुकानों में हमारे लिए हर चीज फ्री', टीम इंडिया को हराने के बाद इस दिग्गज का खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था. वर्ल्ड कप इतिहास में यह भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी. इसके बाद पाकिस्तानी दुकानदारों ने स्टार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान से पैसे नहीं लिए. इसका खुलासा खुद रिजवान ने ही किया...

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Getty) पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Getty)
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

Mohammad Rizwan India vs Pakistan: क्रिकेट जगत में पाकिस्तान और टीम इंडिया के मुकाबले पर दुनियाभर की निगाहें रहती हैं. राजनीतिक तनाव के चलते दोनों टीमों के बीच एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. मगर यह भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप और एशिया कप में आमने-सामने आती हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों ही टीमों से ज्यादा उनके फैन्स के लिए जीत ज्यादा जरूरी होती है. खासकर पाकिस्तानी टीम तो भारत के खिलाफ हार को पचा ही नहीं पाते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर टीवी तोड़ने की खबरें तक सामने आने लगती हैं.

Advertisement

टीम इंडिया के खिलाफ जीत के बाद मिला प्यार

मगर टीम इंडिया के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तानी फैन्स खिलाड़ियों का दिल खोलकर स्वागत करते हैं. खिलाड़ियों से सामान खरीदने पर पैसे तक नहीं लेते हैं. ऐसा ही कुछ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हुआ था. जब पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को हराया, तो फैन्स ने खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया. खिलाड़ी दुकान में खरीदारी करने गए, तो दुकानदारों ने पैसे तक नहीं लिए.

बता दें कि 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 152 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने बगैर विकेट गंवाए यह मैच जीत लिया था. तब रिजवान ने नाबाद 79 रन और कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 68 रन बनाए थे.

दुकानदारों ने रिजवान से नहीं लिए पैसे

Advertisement

इस बात का खुलासा उस वर्ल्ड कप मैच में जीत के हीरो रहे पाकिस्तान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने खुद किया है. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा, 'जब हम टीम इंडिया के खिलाफ मैच जीते, तब मैंने सोचा कि यह सिर्फ मेरे लिए एक मैच था. क्योंकि हमने आसानी से एक मैच जीता था. मगर जब मैं पाकिस्तान आया. तब मुझे इसकी अहमियत महसूस हुई.'

रिजवान ने कहा, 'जब मैं एक दुकान पर गया. तो उन्होंने मुझसे पैसे नहीं लिए. उन्होंने कहा कि आप जाइए. आपसे पैसे नहीं ले सकते. लोगों ने मुझसे कहा कि आपके लिए यहां हर चीज फ्री है. इस जीत के बाद पाकिस्तान के सभी लोगों की तरफ से इस तरह का प्यार मिला.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement