Advertisement

शमी से 3 घंटे तक एसीयू ने की पूछताछ, होगा करियर पर बड़ा फैसला

इस फैसले के बाद यह साफ हो जाएगा कि मोहम्मद शमी का करियर किस दिशा में जाएगा.

मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

विवादों में फंसे टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. दरअसल, शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ अपनी शिकायतों से जुड़े दस्तावेज बीसीसीआई प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय को भेजकर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने को कहा था.

जिसके बाद गुरुवार शाम बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने शमी से तीन घंटे तक पूछताछ की. शमी से साउथ अफ्रीका से भारत लौटने तक के पूरे मामले के बारे में जानकारी ली गई.

Advertisement

शमी के खिलाफ पत्नी ने शिकायतों की कॉपी विनोद राय को भेजी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर BCCI आज यानी 16 मार्च को बड़ा फैसला ले सकती है. इस फैसले के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयर डेविल्स भी अपना फैसला सुनाएगी कि शमी आईपीएल में खेलेंगे या नहीं.

इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि मोहम्मद शमी का करियर किस दिशा में जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट के चीफ नीरज कुमार ने शमी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिए थे. एसीयू शमी की पत्नी द्वारा उनपर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही है.

मोहम्मद शमी बोले- हसीन जहां पर खर्च किए 1.5 करोड़, वह शक्की औरत

उन्होंने इस मामले में जांच कर रहे अधिकारियों को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. बीसीसीआई पहले ही शमी के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर रोक लगा चुका है.  वहीं वह आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलेंगे या नहीं इस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि शमी ने हाल ही में अपनी पत्नी के खिलाफ कई खुलासे किए. शमी ने इंटरव्यू में बताया कि हसीन जहां ने उनसे उनकी पहली शादी और बच्चों की बात छुपाई थी. उन्हें इसके बारे में बाद में पता लगना शुरू हुआ.

शमी ने बताया कि पहले हसीन जहां ने बताया था कि यह उनकी बहन (कज़िन) की बेटियां हैं, यहां तक की उनके दोस्तों-परिवार को भी यही जानकारी थी. शमी ने कहा कि इसके बावजूद भी मैं लगातार उन्हें प्यार करता था, उनका सारा खर्चा उठाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement