Advertisement

Mohammad Shami birthday: 32 के हुए मोहम्मद शमी, कई रिकॉर्ड किए अपने नाम, अब टी-20 टीम में जगह को तरसे

मोहम्मद शमी ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद भारत के लिए कोई टी-20 मैच नहीं खेला है. आज जब वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं, तब फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं. 32 साल के मोहम्मद शमी के नाम वनडे और टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी हैं, वह मौजूदा वक्त में भारत के लिए सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं.

Mohammad Shami (@BCCI) Mohammad Shami (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 3 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मोहम्मद शमी 32 साल के हो गए हैं और उन्हें इस मौके पर काफी बधाइयां मिल रही हैं. बीसीसीआई से लेकर स्टार प्लेयर्स और फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को बधाई दी जा रही है. 

मोहम्मद शमी अभी एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं और भारत की टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं. हालिया प्रदर्शन और भविष्य की रणनीति को देखकर यह माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्डकप में भी शामिल नहीं किया जाएगा. हालांकि, कई एक्सपर्ट्स ने मांग की है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी को शामिल करना चाहिए.

Advertisement

मोहम्मद शमी का करियर और रिकॉर्ड

टीम इंडिया के इस फास्ट बॉलर ने अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं. मोहम्मद शमी के नाम 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 टी-20 विकेट हैं. टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27 है, जो बढ़िया कही जा सकती है जबकि वनडे में तो वह 25 की औसत से विकेट लेते हैं. आंकड़े बताते हैं कि टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए वह इतने सफल नहीं रहे हैं.

लगातार तीन वनडे में 4-4 विकेट लेने का रिकॉर्ड
•    40/4 बनाम अफगानिस्तान
•    16/4 बनाम वेस्टइंडीज़
•    69/5 बनाम इंग्लैंड

वनडे में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय, सिर्फ 80 वनडे मैच में 150 वनडे विकेट पूरे किए. ऐसा करने में विश्व में तीसरे नंबर पर. 


टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम से बाहर

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में मोहम्मद शमी ने आखिरी बार भारत के लिए टी-20 मैच खेला था. उस टूर्नामेंट के बाद उन्हें टी-20 टीम में मौका ही नहीं मिला. हालांकि, वह वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा ज़रूर रहे. जिससे संकेत मिल रहे हैं कि उनके लिए टी-20 टीम में वापसी करना काफी मुश्किल है, क्योंकि मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर काफी सवाल खड़े होते हैं.

टीम इंडिया के लिए टी-20 में अभी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हार्दिक पंड्या जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी के लिए टी-20 टीम में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement