Advertisement

'नहीं था मैं रोजे पर...', जिस पारी का ज‍िक्र कर मोहम्मद शमी को कर रहे थे ट्रोल, व‍िदेशी मुस्ल‍िम क्रिकेटर ने खोली पोल

Mohammed Shami Skip Ramzan Fast: मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के मुकाबले में जूस/एनर्जी ड्र‍िंक्स पीते हुए दिखे थे, इस मामले में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स रमजान में ऐसा करने पर रोजा ना रखने पर हाश‍िम अमला का नाम लेकर उनको ट्रोल कर रहे थे, लेकिन इस पूरे मामले की सच्चाई कुछ और है...

Mohammad Shami-Hashim Amla Mohammad Shami-Hashim Amla
aajtak.in
  • ,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

Mohammed Shami Ramzan Controversy: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी ने जूस (एनर्जी ड्र‍िंक्स) पीते हुए दिखे, इस पर उत्तर प्रदेश के बरेली के मौलाना उनसे नाराज हो गए. मौलाना ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने जानबूझकर रोजा नहीं रखा, जो कि गुनाह है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं. 

दूसरी ओर इस मामले में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और ईदगाह मौलाना मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मोहम्मद शमी का बचाव किया. वहीं पूरे मामले में मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन स‍िद्दीकी और उनके बड़े भाई हसीब शमी की भी प्रत‍िक्रिया आई. कुल म‍िलाकर सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले पर हल्ला मचा हुआ है.  

Advertisement

वहीं शमी को कुछ यूजर्स ने इस बात पर ट्रोल किया कि उनको रमजान के पव‍ित्र माह में रोजा रखना चाहिए. यहां तक कि कुछ यूजर्स ने ऐसे पोस्ट किए और दावा किया कि साउथ अफ्रीकी टीम के मुस्ल‍िम क्रिकेटर हाश‍िम अमला ने भी एक मौके पर रमजान के दौरान रोजा रखा था और 311 रनों की पारी खेली थी. दावा किया गया कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला ने जुलाई 2012 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी रिकॉर्ड-तोड़ 311* रन की पारी के दौरान रमजान के दौरान रोजा (Fast) कर रहे थे. हालांकि ये ये दावे गलत हैं. 

सोशल मीडिया पर भले ही हाश‍िम अमल को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. पर तब खुद हाश‍िम अमला ने तब 'गार्ज‍ियन' से बात करते हुए कहा था- मजान का महीना है, पर इस बार उन्होंने रोजा (Fast) रोक दिया है.  मैं घर से दूर ट्रैवल कर रहा हूं, इसलिए मुझे Fast करने की जरूरत नहीं है, इसलिए मैं Fast नहीं कर रहा हूं, लेकिन घर पहुंचने पर Fast पूरा कर लूंगा. 

Advertisement
गार्ज‍ियन से बात करते हुए अमला का बयान

शमी के जूस पीने पर बरेली के मौलाना नाराज...
दुबई में ऑस्ट्रेल‍िया संग हुए मैच के दौरान मोहम्मद शमी का जूस पीते हुए वीडियो सामने आया था. शमी ने ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ उस मुकाबले में 48 रन देकर 3 विमेट झटके थे. इस पर बरेली के मौलाना ने नाराजगी जताई थी. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी करके कहा कि इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है. अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नही रखता है तो वह निहायती गुनेहगार है. मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा जबकि रोजा रखना उनका वाजिब फर्ज है. रोजा ना रखकर शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं. 

बकौल मौलाना शहाबुद्दीन रजवी- मोहम्मद शमी को हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं उनको हिदायत और नसीहत देता हूं कि इस्लाम के जो नियम हैं उनपर वो अमल करें. क्रिकेट, खेलकूद भी करें, सारे काम अंजाम दें, मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी बंदे को दी है, उनको भी निभाएं. शमी को ये सब समझना चाहिए. शमी अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगें. 

दुबई में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह गर्मी के बीच एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद मौलाना लोगों ने इसे गलत करार दिया. उनका कहना है कि रमजान में रोजा न रखना गुनाह है. मौलानाओं ने शमी को नसीहत देना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान सामने आया.

Advertisement

फ‍िरंगी महली ने किया शमी का बचाव, कहा-वो नेशनल ड्यूटी पर...
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और ईदगाह मौलाना मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मोहम्मद शमी विवाद पर बात की और कहा- इस्लाम में ऐसा नहीं कहा गया है कि अगर आप नेशनल ड्यूटी पर हैं तो भी रोजा रखना ही रखना है. इस्लाम में कहां गया है कि अगर आप सफर कर रहे हैं तो रोज नहीं भी रख सकते हैं और जब अपने देश या अपने गंतव्य स्थान वापस आए तो जो रोज छूट गए हैं उन्हें दोबारा रखा जा सकता है. 

इस तरह की बात करना गलत है. इस तरह के बयान से खिलाड़ी की मानसिक स्थिति कमजोर हो सकती है. मोहम्मद शमी देश का मन है और हम उम्मीद करते हैं कि वह अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को फाइनल में जीत दिलाएंगे.  मैं मोहम्मद शमी से कहूंगा कि वह निश्चिन्त होकर अपने गेम पर ध्यान दें और जब भी अपने देश वापस आए तब जो रोजे उनके छूटे हैं उन्हें रख सकते हैं. 

मोहम्मद शमी के कोच बोले- देश से आगे कुछ नहीं... 
इस पूरे मामले में मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन स‍िद्दीकी का बयान भी सामने आया है. बदरुद्दीन ने कहा- इस मामले में मोहम्मद शम्मी की कोई गलती नहीं है, पूरा देश उनके साथ है. देश के आगे कुछ नहीं है, वह यही संदेश सभी मौलवियों को देना चाहते हैं. 

Advertisement

बदरुद्दीन स‍िद्दीकी ने कहा- पहले देश है, उसके आगे कुछ भी नहीं है. वह बाद में भी रोजा रख सकता है. हमारा इस्लाम इतना छोटा नहीं है कि कहीं सिकुड़ जाए एक जगह... इस्लाम में ये भी है कि यदि आप बीमार हैं तो बाद में रोजा रख सकते हैं. जो लोग यह सवाल उठा रहे हैं वे देश को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. वह (शमी) तो देश के लिए कुछ भी करने को तैयार है, रोजा भी छोड़ता है... वह सबुकछ देश के लिए कर रहा है. टीम को चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलना है और इस तरह के बयान से खिलाड़ी का मनोबल टूटता है... और आप बेवकूफी वाले बातें कर रहे हैं. किसने आपको हक दिया इस तरह की बातें करने का.

मोहम्मद शमी के भाई ने वो रोजा रखते हैं, लेकिन...
वहीं इस पूरे मामले में मोहम्मद शमी के भाई हशीब शमी ने कहा- ख‍िलाड़ी होने के नाते जब मैच खेलना होता है, तो  गेंदबाजी में काफी मेहनत करनी होती हैं.  ऐसे में रमजान के माह में रोजा नहीं रख पाते हैं. अगर खेल नहीं हो रहा होता है तो वह सभी रोजे रखते हैं. अगर मैच के दौरान शमी ने रोजा नहीं रखा है, तो इसे वो आगे रख लेते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement