Advertisement

Mohammed Shami: ‘देश के लिए...’, 200 विकेट पूरे कर भावुक हुए शमी, पिता को याद कर आंखें नम

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सेंचुरियन टेस्ट में कमाल कर दिया. शमी ने यहां पांच विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए.

Mohammad Shami (@BCCI) Mohammad Shami (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • सेंचुरियन टेस्ट में मोहम्मद शमी ने लिए पांच विकेट
  • पिता को याद करते हुए भावुक हुए मोहम्मद शमी

Mohammed Shami: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया है. पहली पारी में ही मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. इस बड़ी उपलब्धि पर मोहम्मद शमी भावुक भी हुए और अपने दिवंगत पिता को याद कर उनकी आंखें भर आई.

तीसरे दिन के खेल के बाद BCCI.TV  पर बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने खुशी के पल को साझा किया. मोहम्मद शमी ने कहा कि देश के लिए खेल-खेलकर जो उपलब्धि हासिल होती है, उसकी खुशी काफी होती है. आने वाले मैच में भी अच्छा करने की कोशिश करूंगा. 

Advertisement


मोहम्मद शमी ने कहा कि पिछली बार यहां पर 4 विकेट रह गए थे, इसलिए मैंने इसबार पूरा एफर्ट लगा दिया. 5 विकेट भी पूरे हुए और 200 विकेट भी पूरे हो गए.

बातचीत में मोहम्मद शमी की आंखें भी नम हो गई, 200 विकेट के वक्त पर मोहम्मद शमी ने जो सेलिब्रेशन किया उसको लेकर उन्होंने कहा कि वो स्पेशली पिता के लिए था, क्योंकि वह 2017 में चल बसे थे. जिस आदमी की वजह से हमने हासिल किया, इसलिए उसे क्रेडिट ज़रूर देना चाहिए. 

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अली का जनवरी, 2017 में निधन हो गया था. मोहम्मद शमी ने इसी साल जनवरी में भी अपने पिता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि काश, वो अपने पिता को एक बार और चलते हुए देख पाते.

Advertisement

खास रहा 200वां विकेट

साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 5 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने 200 विकेट पूरे किए, तो उनके लिए ये एक बड़ी उपलब्धि हुई. खास बात ये भी है कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे कम बॉल डालकर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है. 200 विकेट लेने के लिए शमी ने सिर्फ 9896 बॉल डाली हैं.

इसी साल मोहम्मद शमी को ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था, जब टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी का बुरा प्रदर्शन हुआ था तब लोगों ने उनपर काफी निशाना साधा था. उस वक्त विराट कोहली खुलकर मोहम्मद शमी के सपोर्ट में आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement