Advertisement

Mohammed Shami T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए मोहम्मद शमी, टी20 वर्ल्ड कप में ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. मोहम्मद शमी समेत तीन खिलाड़ी गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम से जुड़ेंगे. इनमें से एक प्लेयर को जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेस किया जाएगा...

Mohammed Shami Flight To Australia (Instagram) Mohammed Shami Flight To Australia (Instagram)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

Mohammed Shami T20 World Cup 2022: क्रिकेट फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर दी है और वह जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे. शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेस किया जा सकता है.

बता दें कि टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ होना है. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम को दो ऑफिशियल वॉर्मअप मैच भी खेलना है.

Advertisement

शमी ने फ्लाइट के अपने कुछ फोटो शेयर किए

ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की जानकारी खुद शमी ने दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें शमी प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं. शमी ने कैप्शन में लिखा, 'अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरने का समय.' इस पर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ समेत कई दिग्गजों ने कमेंट्स करते हुए शमी को शुभकामनाएं भी दी हैं.

शमी, सिराज और शार्दुल टीम इंडिया से जुड़ेंगे

दरअसल, शमी के साथ शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को भी आज (13 अक्टूबर) ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचना है. तीनों टीम इंडिया से जुड़ेंगे. यह तीनों जब ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे, उसके बाद ही इनमें से किसी एक को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित किया जा सकेगा. हालांकि इस रेस में शमी सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

Advertisement

वैसे शमी और दीपक चाहर को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में बतौर रिजर्व प्लेयर रखा गया था. चोट के कारण दीपक बाहर हो गए हैं. ऐसे में सिराज और शार्दुल को भेजा जा रहा है. यदि शमी को बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया जाता है, तो सिराज-शार्दुल रिजर्व में रहेंगे.

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के वॉर्म-अप मैच

बता दें कि भारतीय टीम अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. यहां टीम को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. इस बीच टीम इंडिया को एक अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली है, जबकि दूसरा अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच 13 अक्टूबर को है. इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

भारत के ग्रुप में पाकिस्तान टीम भी

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement