
Mohammed Shami on Pakistan: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 हाल ही में खत्म हुआ है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त देकर खिताब जीत लिया. भारतीय टीम ने अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी.
उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके थे. शमी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. जब भारतीय टीम लगातार मुकाबले जीत रही थी और गेंदबाज अपना जलवा बिखेर रहे थे, तब कुछ पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स को यह हजम नहीं हो रहा था.
'पाकिस्तानियों को हजम नहीं हो रही थी ये बात'
इस वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज कहर बरपाती गेंदबाजी देख पाकिस्तानियों को जलन हो रही थी. इनमें से एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा भी थे, जिन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों को शायद बाकी टीमों से अलग कोई स्पेशल बॉल दी जा रही है, इसलिए वो ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी उनको जमकर खरी-खरी सुनाई थी.
मगर अब दूसरी बार शमी ने हसन समेत उन पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने इस तरह के आरोप लगाए थे. शमी ने प्यूमा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'कई दिनों से यह सुने जा रहा था. मैं तो शुरू में खेला नहीं था. मगर जब खेला तब 5 विकेट लिए. अगले मैच में 4 विकेट लिए, फिर से 5 विकेट लिए. कुछ पाकिस्तान के प्लेयर्स को यह बात हजम नहीं हो रही है, मैं क्या करूं.'
शमी ने पाकिस्तानियों को दी सुधरने की नसीहत
शमी ने कहा, 'क्योंकि उनके दिमाग में है कि हम बेस्ट हैं. लेकिन बेस्ट वही होता है जो टाइम पर परफॉर्म करे. मैं उसी को मानता हूं, जो हार्ड वर्क करे, प्रदर्शन करे और टीम के लिए खड़ा रहे. अब उसी में तुम कंट्रोवर्सी बनाए जा रहे हो. तुम्हें बॉल कुछ और कलर की मिल रही है. बॉल कुछ और कंपनी की मिल रही है. आईसीसी ने तुमको अलग से दे दी है. अरे भाई सुधर जाओ यार.'
भारतीय पेसर शमी ने आगे कहा, 'वही चीज वसीम (अकरम) भाई ने एक इंटरव्यू में समझाई थी कि कैसे बॉल आती है बॉक्स में, कैसे चयन करते हैं. कौन सी टीम के पास पहले जाती है. अरे तब भी समझ आती है, तब आप प्लेयर ना हों, तब भी समझ आती है. आप पूर्व क्रिकेटर हैं. तब भी ऐसी बात करेंगे तो लोग हंसेंगे ही. मैं बोलने में थोड़ा कड़वा हूं, लेकिन ऐसी चीजों पर तो बोलना ही पड़ेगा.'
इससे पहले भी हसन को लताड़ चुके शमी
बता दें कि इससे पहले भी वर्ल्ड कप के बीच में ही शमी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हसन रजा को लताड़ा था. तब शमी ने लिखा था, 'शर्म करो यार गेम पर फोकस करो ना कि फालतू की बकवास पर. कभी तो दूसरे की सक्सेस को एंजॉय किया करो. छी यार ICC वर्ल्ड कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं. और आप प्लेयर ही थे ना. वसीम (अकरम) भाई ने समझाया था, एक्सप्लेन किया था फिर भी. अपने प्लेयर अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको. अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब आप तो.'