Advertisement

Mohammed Shami on Kohli and Rohit: विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ऐसा क्या पूछा गया कि शमी बोले- इस डिपार्टमेंट में मैं घुसना ही नहीं चाहता

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को भुलाकर भारतीय टीम अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन इससे पहले ही फैन्स के बीच एक निराशा वाली खबर छाने लगी है. उन्हें डर है कि कहीं टी20 वर्ल्ड कप से कोहली और रोहित की छुट्टी ना हो जाए. इस पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब एक अहम बयान दिया है...

आजतक एजेंडा 2023 प्रोग्राम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. आजतक एजेंडा 2023 प्रोग्राम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

Mohammed Shami on Virat Kohli and Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. टीम ने हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरुआती सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी. मगर खिताबी मुकाबले में बदकिस्मती से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. 

इस हार से भारतीय प्लेयर और फैन्स काफी निराश हुए थे. मगर अब सभी प्लेयर और फैन्स इस हार को भुलाकर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन इससे पहले ही फैन्स के बीच एक निराशा वाली खबर छाने लगी है.

Advertisement

अफ्रीका दौरे पर टी20-वनडे नहीं खेलेंगे कोहली-रोहित

दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज 4-1 से जीती है. अब वो साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो तीन टी20 और तीन वनडे की सीरीज खेलना है. इसके बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.

मगर यहां देखने वाली बात है कि इन सभी टी20 और वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और विराट कोहली गायब रहे हैं. ऐसे में फैन्स के बीच यह डर सताने लगा है कि इन तीनों की टी20 वर्ल्ड कप से भी छुट्टी ना हो जाए. इसी बीच शमी से टी20 वर्ल्ड कप में कोहली और रोहित के खेलने को लेकर सवाल किया गया.

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली-रोहित के खेलने पर शमी ने क्या कहा?

Advertisement

इस पर शमी ने अलग ही जवाब दिया. बता दें कि शमी बुधवार (13 दिसंबर) को आजतक एजेंडा प्रोग्राम में भी शामिल हुए. इस दौरान शमी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'इस डिपार्टमेंट में मैं घुसना ही नहीं चाहता हूं. यह अलग सा टॉपिक है. मैं यही जानता हूं कि आप अपनी ताकत को ऐसे यूज करो कि विनर बनाए.'

शमी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'अगर मुझसे कोई अच्छा है तो उसे लेकर जाओ. इसमें कोई जलन वाली बात नहीं होनी चाहिए. अच्छा खेलने वालों को सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि वो अपने ही देश के लिए खेल रहा है.' बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट में 4 से 30 जून के बीच खेला जाएगा.

अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार हैं शमी

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज का आगाज किया है. टी20 सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं. जिसमें भारत 0-1 से पीछे है. शमी को अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलना है. मगर इसके लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी.

इसके सवाल पर शमी ने आजतक एजेंडा में कहा, 'मैं तैयार हूं लेकिन दर्द नहीं रहा तो. काफी समय से हील में दर्द हो रहा है. उसका चेकअप करवाना है. यदि सबठीक रहा तो मैं जाउंगा. अगर टीम के लिए खेलना है, तो भले ही पैर कट जाए, लेकिन मैं खेलता हूं.'

Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

टी20 स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

वनडे स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement