
Mohammed Shami World Cup 2023 Interview: 'मै 2 घंटे तक बेहोश था, डॉक्टर ने कह दिया था खेलना भूल जाओ'. ये शब्द वर्ल्ड कप मे अपने गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले मोहम्मद शमी के हैं. इस स्टार गेंदबाज ने अपने साथ गुजरी आपबीती पर बड़ा खुलासा किया है. शमी ने कहा उन्हें एक समय डॉक्टरों ने खेलने से मना कर दिया. उन्हें लगातार इंजेक्शन लगवाने पड़ते थे.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरे वर्ल्ड कप के दौरान छाए रहे. शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. वहीं टीम इंडिया का पूरे वर्ल्ड कप में सफर शानदार रहा, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) फाइनल में आकर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. 19 नवंबर को खेले गए मुकाबले में पहली बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप के दौरान बैकफुट पर नजर आई. रोहित बिग्रेड को लीग स्टेज और सेमीफाइनल को मिलाकर कुल 10 मैचों में जीत मिली थी. लेकिन एक खराब मैच ने टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया.
इन सबके बीच शमी ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंंदगी के बारे में बात की. इसमें उन्होंने अपने करियर को लेकर अहम खुलासा किया है जो कई क्रिकेट फैन्स को पता नहीं होगा. शमी ने कहा कि, उनके करियर में एक समय ऐसा आया जब डॉक्टरों ने उन्हें कह दिया कि वो अब आगे कभी नहीं खेल पाएंगे.
दरअसल, 'प्यूमा इंडिया' के साथ खास बातचीत में मोहम्मद शमी ने कहा कि 2015 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनके घुटने में सूजन आ गई थी. ऐसे में उनके पास आखिरी ऑप्शन घुटने की सर्जरी का था.
उन्होंने ये सर्जरी नहीं करवाई और क्रिकेट खेलना जारी रखा. उन्होंने ये भी कहा कि, वो हर मैच के बाद अस्पताल जाकर इंजेक्शन लेते थे. 2015 वर्ल्ड कप के दौरान अगर उनकी जगह कोई और खिलाड़ी होता तो वो नहीं खेलता, शमी ने कहा- मैंने दर्द झेला और खेला. मेरे पास दो ऑप्शन थे पर मैंने रेस्ट लेने की बजाय देश को चुना.
जब शमी ने पूछा मैं क्रिकेट खेल पाऊंगा?
शमी की बाद में घुटने की सर्जरी हुई और डॉक्टरों ने इसके बाद कहा कि, अगर वो आराम से चल लेंगे तो यही उनके लिए बड़ी सफलता होगी. क्रिकेट खेलना तो दूर की बात है. शमी ने आगे कहा कि, मैं दो घंटे तक बेहोश था. लेकिन जब मैं उठा तब मैंने डॉक्टर से सीधा यही पूछा कि मैं कब दोबारा खेलना शुरू कर सकता हूं. डॉक्टर ने कहा कि, तुम चल लो वही बड़ी बात, खेलना तुम्हें छोड़ना होगा. शमी बोले- उसके बाद सबकुछ उनकी रिकवरी पर निर्भर था.
शमी ने वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप में गजब फॉर्म में रहे. वो इस बार वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेले और 10.7 के दमदार औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए. यह किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में तीसरा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है.
शमी ने इसी सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 बड़े विकेट लिए थे. इसके साथ ही वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे.
एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी
7/57 - मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप
6/4 - स्टुअर्ट बिन्नी vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
6/12 - अनिल कुंबले vs वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993
6/19 - जसप्रीत बुमराह vs इंग्लैंड, द ओवल, 2022
6/21 - मोहम्मद सिराज vs श्रीलंका, कोलंबो, 2023
- वर्ल्ड कप में इससे पहले आशीष नेहरा ने साल 2003 में 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेला गया था. शमी ने नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा था.