Advertisement

Mohammed Shami: जसप्रीत बुमराह के एक्शन को देखकर हैरान थे मोहम्मद शमी, सुनाया IPL का पुराना वाकया

भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. पहला टेस्ट मैच चार मार्च से मोहाली में खेला जाना है, जो विराट कोहली का सौवां टेस्ट होगा.

Bumrah-Shami (getty) Bumrah-Shami (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं शमी
  • जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की

Mohammed Shami: भारतीय टेस्ट टीम की हालिया सफलताओं में तेज गेंदबाजों का अहम रोल रहा है. वर्तमान भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में कई तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान किया है. अंडर -19 विश्व कप 2022 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय फास्ट बॉलर्स के विकास को लेकर बयान दिया है. शमी ने जोर देकर कहा कि 2015 विश्व कप के बाद पूरे गेंदबाजी आक्रमण में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है. विदेशी धरती पर टीम की हालिया सफलताओं को याद करते हुए इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत सभी को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. अनुभवी क्रिकेटर ने यह भी कहा कि मौजूदा भारतीय गेंदबाज अन्य डिपार्टमेंट में भी योगदान देने के इच्छुक हैं.

Advertisement

शमी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'पहले की टीमों और अभी में बहुत अंतर है, विशेष रूप से नतीजों में अंतर बहुत अधिक है. 2015 के बाद हमने जो तेज गेंदबाजी इकाई या यहां तक ​​कि पूरी गेंदबाजी यूनिट बनाई, वह एक अलग स्तर पर है. फील्डिंग, फिटनेस हो या बल्लेबाजी, पुरानी भारतीय टीम के मुकाबले हम पूरी तरह से बदल चुके हैं. हमने हर जगह जीत हासिल की है, हर जगह मुंहतोड़ जवाब दिया है.'

बुमराह को देखकर चकित था

उन्होंने कहा, 'अगर आप गेंदबाजी इकाई के योगदान को देखें तो समझ आएगा कि लड़कों ने बल्ले से भी योगदान दिया है. इसी बीच, शमी ने साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की.

शमी ने कहा, 'मैंने उन्हें पहली बार आईपीएल के दौरान देखा था. उनके गेंदबाजी एक्शन की वजह से उन्हें देखकर थोड़ा अजीब लगा. मैं हैरान था कि कोई उस एक्शन से इतनी तेज गेंदबाजी कैसे कर सकता है और उसे ताकत कहां से मिलती है. जब उन्हें भारतीय टीम में ड्राफ्ट किया गया, तो मैं उन्हें बेहतर तरीके से जानता था. उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और टेस्ट टीम का हिस्सा बने. आज आप एक अलग जसप्रीत बुमराह को देखते हैं. उनके पास शानदार नियंत्रण है.'

Advertisement

उनकी यॉर्कर का जवाब नहीं

शमी ने आगे बताया, 'एक चीज जो मैं उनसे हासिल करना पसंद करूंगा वह है उनकी यॉर्कर. सच में इतनी प्यारी गेंद. एक साथ गेंदबाजी करना मजेदार है. अब हमारे पास जिस तरह की टेस्ट मैच गेंदबाजी है, मुझे नहीं लगता कि हमारे क्रिकेट इतिहास में ऐसा दौर कभी आया था. अगर आप हमारा पिछले पांच साल का ग्राफ देखें तो मुझे लगता है कि यह सबसे ज्यादा है. मुझे जस्सी, उमेश, ईशांत के साथ गेंदबाजी करने में मजा आता है.

भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. पहला टेस्ट मैच चार मार्च से मोहाली में खेला जाना है. यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए भी खास होगा क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान अपना सौवां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.





 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement