Advertisement

Mohammed Shami on Arshdeep Singh: 'दम है तो रियल अकाउंट से बोलो', अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में मोहम्मद शमी का करारा जवाब

Arshdeep Singh: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जमकर ट्रोल किया गया. उनका खालिस्तान तक से कनेक्शन की फर्जी बातें होने लगीं. इस पर मोहम्मद शमी, विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स ने अर्शदीप का सपोर्ट किया. शमी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया...

Mohammed Shami and Arshdeep Singh (Twitter) Mohammed Shami and Arshdeep Singh (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

Mohammed Shami support Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. इसका कारण है कि उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में एक अहम कैच छोड़ दिया था. 

ट्रोलिंग के दौरान ही कुछ लोग अर्शदीप पर भद्दे कमेंट करने लगे. अपशब्द कहने लगे और गंभीर आरोप लगाने लगे. सूत्रों के मुताबिक, अर्शदीप को लेकर पाकिस्तानी साजिश का भी खुलासा हुआ है. पता चला है कि पाकिस्तान की ISPR की तरफ से अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साजिश रची गई.

Advertisement

कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने किया अर्शदीप का सपोर्ट

इसके बाद विराट कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज अर्शदीप के सपोर्ट में आ गए. सरकार ने मामले को लेकर अर्शदीप के परिवार का हाल चाल जाना. मगर इसी बीच भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बयान सामने आया है. उन्होंने अर्शदीप का सपोर्ट किया और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

ग्राफिक्स के जरिए समझिए अर्शदीप किस तरह ट्रोल हुए

अर्शदीप ने पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में आसिफ अली का आसान कैच छोड़ा था. यह कैच टीम इंडिया को इतना भारी पड़ गया कि इसकी कीमत हार से चुकानी पड़ी. इस कैच को छोड़ने के बाद ही अर्शदीप ट्रोलर्स के निशाने पर आए. ट्विटर पर अगले एक घंटे में वह ट्रेंड में टॉप पर पहुंच गए थे. ग्राफ के जरिए समझिए कि अर्शदीप किस तरह ट्विटर पर ट्रेंड में रहे.

Advertisement

'कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता, प्लेयर है मशीन नहीं'

शमी ने टाइम्स नाउ से कहा, 'कोई जानबूझकर (कैच नहीं छोड़ता) नहीं करता. जो देश के लिए खेलता है, उसे क्या दुख पहुंचता है, ये उसे ही पता है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि यदि किसी में दम है, तो रियल अकाउंट से आकर बोले ना. फेक अकाउंट से तो कोई भी बोल सकता है. उसने (अर्शदीप) ने जानबूझकर तो नहीं किया. प्लेयर है, मशीन नहीं. ऐसा तो है नहीं कि अर्शदीप ने कभी जीवन में कैच नहीं छोड़ा है. सबसे छूटता है.'

पाकिस्तानी साजिश पर कहा कि ऐसा हमेशा होता है

पाकिस्तान से साजिश पर शमी ने कहा, 'ऐसा हमेशा होता आया है. कुछ लोग होते हैं, जो इसी के फिराक में होते हैं. मैं तो एक ही बात बोलना चाहूंगा कि प्लेयर्स हमेशा 100 प्रतिशत देते थे और देते हैं. देश के लिए खेलने वाले अच्छे प्लेयर का मोरल को बढ़ाने का काम करना चाहिए. जब हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमें कोई चीयर नहीं करता है. असली जो देशभक्त और फैन्स होते हैं वो ऐसी नीची हरकत नहीं करते हैं. यह सब तो चीप लोग करते हैं. अर्शदीप को इन लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.'

Advertisement

पिछले साल शमी को ट्रोलर्स ने निशाना बनाया था

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार मिली थी. तब पाकिस्तान टीम ने किसी वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय टीम को हराया था. उस वक्त मैच में शमी भारत के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3.5 ओवरों में 43 रन दिए. तब शमी को ट्रोलर्स ने निशाना बनाया था. तब शमी पर भद्दे कमेंट्स किए गए थे. उस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक-ट्विटर ने इन कमेंट्स को हटाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement