Advertisement

एशिया कप के लिए नजरअंदाज किए गए थे सिराज, अब दिया करारा जवाब

मोहम्मद सिराज ने 59 रन पर आठ विकेट हासिल किए हैं, जिसकी बदौलत भारत ए ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी को 75.3 ओवर में 243 रन पर समेट दिया.

मोहम्मद सिराज मोहम्मद सिराज
तरुण वर्मा
  • बेंगलुरु,
  • 02 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

एशिया कप के लिए भारतीय टीम से नजरअंदाज किए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. भारत ए के लिए खेलते हुए सिराज ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है.

सिराज ने 59 रन पर आठ विकेट हासिल किए हैं, जिसकी बदौलत भारत ए ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी को 75.3 ओवर में 243 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली.

Advertisement

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ए ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं, रवि कुमार सामर्थ 10 और मयंक अग्रवाल 31 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने 127 रन की पारी खेली और वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. ख्वाजा ने सलामी बल्लेबाज कुर्तिस पेटरसन (31) के साथ 78 रन की साझेदारी की जिसे सिराज ने पेटरसन को बोल्ड कर तोड़ा.

एशिया कप में कोहली की जगह कोई नहीं ले सकता: डीन जोन्स

सिराज ने इसके बाद ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब और कप्तान मिशेल मार्श को भी जल्दी-जल्दी चलता किया. अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभवी ख्वाजा ने इसके बाद मार्नुस लाबुसचागने (60) के साथ पांचवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा.

Advertisement

इस जोड़ी को सिराज ने ही लाबुसचागने का विकेट लेकर तोड़ा. इस जोड़ी के टूटते ही ऑस्ट्रेलिया ए पारी लड़खडा गई और पूरी टीम 243 रन पर आउट हो गई.

ख्वाजा ने 228 गेंद की पारी में 20 चौके लगाए. भारत के लिए सिराज के आठ विकेट के अलावा कुलदीप यादव को दो सफलता मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement