Advertisement

IND vs WI 1st ODI: आखिरी ओवर में बचाने थे 15 रन, मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन ने किया कमाल, ऐसे जीता भारत

टीम इंडिया ने धवन की 97 रनों की पारी के बदौलत 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रन बनाए. विंडीज की ओर से गुडाकेश और अल्जारी ने दो-दो विकेट चटकाए. शेफर्ड और अकील को एक-एक विकेट मिला. इसके बाद 309 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 305 रन बना सकी और यह मैच 3 रनों से गंवा दिया...

Sanju samson dive in Mohammed Siraj over (Twitter) Sanju samson dive in Mohammed Siraj over (Twitter)
aajtak.in
  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज
  • सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम 3 रनों से जीती

IND vs WI 1st ODI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर जीत के साथ आगाज किया है. इंडिया टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो जितने शिखर धवन हैं, उससे ज्यादा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर संजू सैमसन भी हैं.

दरअसल, धवन 97 रनों की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. मगर आखिरी ओवर में सिराज ने विंडीज टीम को जीत के लिए 15 रन नहीं बनाने दिए और मैच पलट दिया था. मगर इसी आखिरी ओवर में सैमसन ने भी शानदार डाइव लगाकर 4 रन बचाए थे. यदि वह ऐसा नहीं कर पाते, तो मैच हाथ से निकल गया होता.

Advertisement

बता दें कि मैच में 309 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बना दिए थे. यहां से टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर रोमारियो शेफर्ट 31 और अकील हुसैन 32 रन बनाकर खेल रहे थे.

संजू ने इस तरह डाइव लगाकर मैच को बचाया

यहां आखिरी ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 11 रन ही बनने दिए. सिराज के इस ओवर में सिर्फ एक बाउंड्री (चौका) लगी, जो शेफर्ट ने लगाई थी. मगर यहां देखने वाली बात है कि विंडीज टीम को आखिरी 2 बॉल पर 8 रनों की जरूरत थी. तब शेफर्ड रणनीति के तहत लेग साइड में कुछ ज्यादा ही पीछे हटकर खेल रहे थे. इसी दौरान सिराज ने शेफर्ड को फॉलो किया और पैरों की तरफ बॉल डाली, लेकिन यह कुछ ज्यादा ही लेग साइड की तरफ चली गई.

Advertisement

बॉल वाइड हो गई और चौके के लिए जाने ही वाली थी कि विकेटकीपर संजू सैमसन ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए डाइव लगा दी. यहां संजू ने अपनी पूरी स्ट्रेच दिखाते हुए बॉल को पकड़ लिया और यहां सिर्फ वाइड का एक ही रन विंडीज को मिला. यदि यह चौका होता, तो 5 रन मिलते. ऐसे में फिर आखिरी दो बॉल पर जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए होते. मगर संजू ने चौका रोककर मैच अपने कब्जे में ही रखा.

सिराज के आखिरी ओवर में नहीं बने 15 रन

पहली बॉल: अकील रन नहीं बना सके
दूसरी बॉल: अकील ने एक रन लिया
तीसरी बॉल: शेफर्ड ने चौका लगाया
चौथी बॉल: शिफर्ड ने दो रन बनाए
पांचवीं बॉल: वाइड का एक रन मिला
पांचवीं बॉल: शेफर्ड ने दो रन बनाए
छठी बॉल: शेफर्ड बाय का एक रन ले सके

टीम इंडिया ने 3 रनों से जीता पहला वनडे

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने धवन की 97 रनों की पारी के बदौलत 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे. इसमें शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने भी 54 रनों का योगदान दिया. विंडीज की ओर से गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

इसके बाद 309 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 305 रन बना सकी और यह मैच 3 रनों से गंवा दिया. भारत के लिए सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement