Advertisement

Mohammed Siraj India vs South Africa: 'मियां क्या बॉलिंग करते हैं आप!' कार्तिक की इस बात पर सिराज का शानदार जवाब

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सीरीज में हीरो रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. खिताब लेने के दौरान एंकर औऱ पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने सिराज से कहा, 'मियां क्या बॉलिंग करते हैं आप'. इस पर सिराज ने भी शानदार जवाब दिया...

Mohammed Siraj (Twitter) Mohammed Siraj (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

Mohammed Siraj India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ही घर में साउथ अफ्रीका को टी20 और फिर वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है. इस सीरीज के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया. सिराज ने सीरीज के तीनों मैचों में 5 विकेट झटके और टीम को विजयी भी बनाया.

टीम इंडिया को सीरीज में शानदार जीत दिलाने के बाद जब सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, तो उन्होंने अपनी बातों से भी फैन्स का दिल जीत लिया. इस दौरान कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने सिराज को मियां कहा और गेंदबाजी की तारीफ भी की. इस पर सिराज ने शानदार जवाब दिया, जो फैन्स को पसंद आ रहा है.

Advertisement

दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने कहा, 'मियां, क्या बॉलिंग करते हैं आप! सही बोला मैं हैदराबादी में?' इतना सुनकर सिराज हंसने लगे तुरंत कहा, 'बिल्कुल सर.' इस पूरे वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि सिराज को टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. उन्हें चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेस किया जा सकता है.

तेज गेंदबाज होने के नाते अंदर गुस्सा होना जरूरी है

इसके बाद सिराज ने कहा, 'इतनी बड़ी टीम के खिलाफ परफॉर्म करना एक अलग ही कॉन्फिडेंस देता है. मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं और लीडिंग प्लेयर हूं तो ऐसा लगता है जैसे मेरे ऊपर जिम्मेदारी है. ऐसे में मैं कोशिश करता हूं कि अच्छे एरिया में गेंदबाजी करूं औऱ विकेट लेकर दूं. जब बॉल नई होती है, तो 15-20 ओवरों तक स्विंग होती है. उसके बाद जब स्विंग नहीं मिलती, तो लेंथ को पीछे करना पड़ता है.'

Advertisement

कार्तिक ने पूछा कि आप वैसे तो हंसमुख हैं, लेकिन जब बल्लेबाज मारता है, तो आप गुस्सा दिखाते हैं. ऐसा क्या हो जाता है? इस पर सिराज ने कहा, 'वो तो जरूरी है. बतौर तेज गेंदबाज अंदर जुनून होना जरूरी है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement