Advertisement

Momin Saqib Ind Vs Pak: पहले मुंह छिपाकर रोए, जीत के बाद किया डांस...मोमिन शाकिब के वीडियो वायरल

टीम इंडिया को पाकिस्तान के सामने पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के फेमस फैन मोमिन शाकिब ने इस मैच के दौरान कई वीडियो पोस्ट किए, जो वायरल हुए. एक वीडियो में वह मुंह छिपाकर रोते हुए नज़र आए, जबकि मैच जीतने के बाद जमकर डांस भी किया.

Momin Saqib Momin Saqib
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया की हार हुई. 4 सितंबर को हुए इस मैच को भारत ने पांच विकेट से गंवा दिया, इसके बाद पाकिस्तानी फैन्स ने काफी जश्न मनाया. इन्हीं में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब भी शामिल हैं, जो अपने अलग अंदाज़ के लिए मशहूर हैं. 

रविवार को हुए मैच के दौरान और बाद में मोमिन शाकिब ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज़ पोस्ट किए. जब पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में जाकर मैच जीता, तब मोमिन शाकिब जमकर डांस करते हुए नज़र आए. खुशी में मोमिन शाकिब नाचते हुए रोने भी लगे, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

Advertisement


इससे पहले जब पाकिस्तान की टीम मैच में दबाव में थी, तब मोमिन शाकिब का रो-रोककर बुरा हाल भी हुआ था. तब वह एक वीडियो में कह रहे थे कि भाई, अभी जो हाल है वह बिल्कुल भी देखा नहीं जा रहा है. लेकिन मैच अंत तक पहुंचते हुए मोमिन शाकिब का जोश फिर वापस आया और वह फैन्स के साथ बाहर डांस करते नज़र आए. 

 

 

बता दें कि 28 अगस्त को जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था, तब भी मोमिन शाकिब के कई वीडियो वायरल हुए थे. तब मोमिन शाकिब का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था, जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी. मोमिन शाकिब सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं, उनका ‘ओ भाई मारो मुझे..’ वाले वीडियो ने ही उन्हें स्टार बनाया था.

भारत-पाकिस्तान मैच का सार... 

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला हुआ. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग की, जिसमें 181 रन बनाए थे. भारत की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 60 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा-केएल राहुल ने 28-28 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि, इस बार भारत का मिडिल ऑर्डर फेल हुआ था. 

Advertisement

 

 

 

पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली, उनके अलावा मोहम्मद नवाज़ ने सिर्फ 20 बॉल में 42 रनों की पारी खेली जिसने मैच को पाकिस्तान की ओर कर दिया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement