Advertisement

Most Ducks in IPL History: आईपीएल में इस शर्मनाक रिकॉर्ड को आगे बढ़ा रहे ये 3 दिग्गज, नाम जानकर होंगे हैरान

IPL इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए हर एक खिलाड़ी पूरी ताकत झोंक देता है. मगर इनके बीच कुछ ऐसे भी शर्मनाक रिकॉर्ड होते हैं, जिन्हें कोई भी खिलाड़ी छूना तक नहीं चाहता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार जीरो (डक) पर आउट होने का है. आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से...

RCB टीम के प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल. (@BCCI) RCB टीम के प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल. (@BCCI)
श्रीबाबू गुप्ता
  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Most Ducks in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए हर एक खिलाड़ी पूरी ताकत झोंक देता है. मगर इनके बीच कुछ ऐसे भी शर्मनाक रिकॉर्ड होते हैं, जिन्हें कोई भी खिलाड़ी छूना तक नहीं चाहता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार जीरो (डक) पर आउट होने का है.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से तीन खिलाड़ियों के नाम है. यह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका नाम ही क्रिकेट जगत में गेंदबाजों के बीच खौफ पैदा करने के लिए काफी है. मगर उनके फैन्स को जानकर हैरानी होगी कि ये तीनों स्टार ही इस डक पर आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सूर्या के बाद बुमराह-गेराल्ड का कहर... पंजाब ने लगाई हार की हैट्रिक, मुंबई की तीसरी जीत

17-17 बार डक पर आउट हुए तीनों स्टार प्लेयर

यह तीनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ग्लेन मैक्सवेल और इसी आरसीबी टीम के बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं. यह तीनों ही सबसे ज्यादा बराबर 17-17 बार डक पर आउट हुए हैं.

अब यदि इन तीनों में से कोई भी प्लेयर अगले मैच में डक पर आउट होता है, तो वो बाकी दोनों को पछाड़ते हुए इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में टॉप पर पहुंच जाएगा. इनमें रोहित और कार्तिक तो इस IPL 2024 सीजन में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.

IPL में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले प्लेयर

Advertisement

17 बार - ग्लेन मैक्सवेल, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक.
15 बार - राशिद खान, पीयूष चावला, मनदीप सिंह, सुनील नरेन.
14 बार - मनीष पांडे और अंबति रायुडू.
13 बार - हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल और अजिंक्य रहाणे.
12 बार -  गौतम गंभीर.

इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं रोहित-कार्तिक 

रोहित तो एक शतकीय पारी भी खेल चुके हैं. दूसरी ओर कार्तिक बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. मगर मैक्सवेल अपने खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर भी चल रहे हैं. रोहित इस सीजन में एक बार जीरो पर भी आउट हो चुके हैं.

हिटमैन रोहित ने अब तक 17वें सीजन में 7 मैच खेले, जिसमें 49.50 के औसत से 297 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक (नाबाद 105 रन) भी लगाया है. दूसरी ओर कार्तिक हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 75.33 के औसत से 226 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी जमाई हैं.

IPL 2024 में तीन बार डक पर आउट हुए मैक्सवेल

दूसरी ओर मैक्सवेल के लिए IPL 2024 सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें 5.33 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 32 रन बनाए हैं. इस दौरान मैक्सवेल 3 बार डक पर आउट हुए हैं. यदि उन्हें मौका मिलता है और वो यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करने के प्रबल दावेदार होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement