Advertisement

भारत के इस बॉलर ने इतने रन लुटाए कि बना बैटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

78 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट और लुटा दिये 276 रन... टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में किसी गेंदबाज का यह प्रदर्शन निश्चित तौर पर निराश करता है.

Rajesh Chauhan (Getty) Rajesh Chauhan (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

  • महंगी गेंदबाजी... और श्रीलंका ने ठोक दिए 952 रन
  • राजेश चौहान टेस्ट पारी में दूसरे सबसे महंगे बॉलर

78 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट और लुटा दिये 276 रन... टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में किसी गेंदबाज का यह प्रदर्शन निश्चित तौर पर निराश करता है. रिकॉर्ड बुक खंगालें तो 143 वर्षों के टेस्ट इतिहास की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का यह दूसरा सबसे बड़ा उदाहरण है. और यह गेंदबाज कोई और नहीं, राजेश चौहान रहे. यह भारतीय ऑफ स्पिनर 1997 में श्रीलंका के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर में खूब निशाना बना.

Advertisement

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम खेले गए टेस्ट मैच में (2-6 अगस्त 1997) में कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीता और पहले खेलने का फैसला किया. सचिन, नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने 537/8 रन बनाकर पारी घोषित की थी. प्रेमदासा की 'शांत' पिच पर इसके बाद जो कुछ भी हुआ वह इतिहास बन गया.

श्रीलंका ने इंग्लैंड के 903/7 रनों के रिकॉर्ड को भंग कर 952/6 रनों का पहाड़ खड़ा किया, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सनथ जयसूर्या ने उस विशाल पारी में अकेले 340 रन बनाए, जबकि रोशन महानामा के बल्ले से दोहरा शतक (225) निकला. साथ ही अरविंद डिसिल्वा ने 126 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान अर्जुन रणतुंगा 86 रन बनाकर रन आउट हो गए थे.

भारतीय स्पिनरों का बुरा हाल रहा. राजेश चौहान, अनिल कुंबले और डेब्यू कर रहे नीलेश कुलकर्णी ने क्रमश: 78 ओवरों में 276, 72 ओवरों में 223 और 70 ओवरों में 195 रन खर्च किए और तीनों को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा. नीलेश कुलकर्णी ने डेब्यू की पहली ही गेंद पर मर्वन अटापट्टू का विकेट झटका था, लेकिन उस टेस्ट मैच में वह इसके अलावा और कुछ नहीं कर पाए.

Advertisement

ऑफ स्पिनर राजेश चौहान (Getty)

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर

1. चक फ्लीटवुड-स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): 87 ओवर, 298 रन, 1 विकेट (1938)

2. राजेश चौहान (भारत): 78 ओवर, 276 रन, 1 विकेट (1997)

3. टॉमी स्कॉट (वेस्टइंडीज): 80.2 ओवर, 266 रन, 5 विकेट (1930)

दरअसल, वह एक ऐसा टेस्ट मैच था जिसे टीम इंडिया भी याद रखना नहीं चाहेगी. बड़े स्कोरों वाला वह मैच ड्रॉ रहा. राजेश चौहान ने और 23 रन दे दिए होते तो पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन जाते. यह अनचाहा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के चक फ्लीटवुड-स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 298 रन चुकाए थे.

राजेश चौहान का एक्शन ज्यादातर विवादों में रहा. उनका टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 47 विकेट निकाले. उनके करियर के दौरान एक अच्छी बात यह रही कि उनके टीम में रहते भारतीय टीम ने कभी कोई टेस्ट नहीं गंवाया. 21 टेस्ट में से भारत ने 12 जीते और 9 ड्रॉ रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement