Advertisement

IND vs ENG Women's World Cup: हरमन ने अंजुम को पछाड़ा, यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बनीं

वुमन्स वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया...

Harmanpreet Kaur (Twitter) Harmanpreet Kaur (Twitter)
aajtak.in
  • माउंट माउनगुई,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • हरमनप्रीत ने वनडे में एक और रिकॉर्ड बनाया
  • सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बनीं

IND vs ENG Women's World Cup: भारतीय महिला टीम की इन दिनों न्यूजीलैंड में ICC वनडे वर्ल्ड कप खेल रही है. इसी दौरान बुधवार (16 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

दरअसल, हरमनप्रीत कौर वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व स्टार प्लेयर अंजुम चोपड़ा को पीछे छोड़ दिया है. हरमनप्रीत ने अब तक वनडे में 115 मैच खेलकर 2863 रन बनाए हैं. जबकि अंजुम चोपड़ा ने 127 वनडे में 2856 रन बनाए थे.

Advertisement

इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका

यदि ओवरऑल सबसे ज्यादा वनडे रन की बात करें, तो इस मामले में हरमनप्रीत कौर टॉप-20 में भी शामिल नहीं हैं. इस लिस्ट में उनका नंबर 22वां है. हालांकि, अभी इस वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत के पास टॉप-20 में आने का मौका है. हरमन के पास अभी पाकिस्तान की जावेरिया खान, न्यूजीलैंड की हैडी टिफेन और न्यूजीलैंड की ही सोफी डेवाइन को पीछे छोड़ने का मौका है. यदि हरमनप्रीत ऐसा करती हैं, तो वह वनडे के टॉप स्कोरर की लिस्ट के 20 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगी.

बैटर वनडे रन
मिताली राज 229 7669
हरमनप्रीत कौर 115 2863
अंजुम चोपड़ा 127 2856
स्मृति मंधाना 68 2677
पूनम राउत 73 2299

इंग्लैंड टीम के खिलाफ नहीं चला बल्ला

ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने अब तक 229 वनडे में 7669 रन बनाए हैं. मिताली ने अपने करियर में 7 शतक और 62 अर्धशतक जमाए हैं. जबकि हरमन ने 4 सेंचुरी और 14 फिफ्टी लगाई हैं. वर्ल्ड कप में बुधवार को हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरमनप्रीत कौर और मिताली राज दोनों का ही बल्ला नहीं चला. हरमन ने 14 और मिताली ने सिर्फ एक ही रन बनाया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement