Advertisement

मैदान पर धोनी मार रहे थे छक्के, जीवा बोली- पापा को हग करना है...

मैच के बाद धोनी ने अपनी बेटी की चाहत को पूरा करते हुए उसे प्यार से गले लगाया और बीच मैदान पर जीवा को गोदी लेकर घूमते दिखे. धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी लगातार इस सीजन में CSK के मैच देखने के लिए पवेलियन में मौजूद रहती हैं.

बेटी के साथ एम एस धोनी बेटी के साथ एम एस धोनी
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में आतिशी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैदान पर धोनी का मैच देखने के लिए उनकी बेटी जीवा भी मौजूद रही.

धोनी जब गगनचुंबी छक्के लगा रहे थे तो पवेलियन में बैठी जीवा अपने पापा को मैदान पर खेलता देख उत्साहित हो उठी. जीवा ने बीच मैच में पापा को हग करने की जिद कर डाली. लेकिन बल्लेबाजी के दौरान ऐसा करना मुमकिन नहीं था. जीवा बार-बार पापा को बुलाने के लिए कह रही थी. धोनी ने जीवा की इस जिद का एक वीडियो इस्टाग्राम पर अपलोड किया है.

Advertisement

मैच के बाद धोनी ने अपनी बेटी की चाहत को पूरा करते हुए उसे प्यार से गले लगाया और बीच मैदान पर जीवा को गोदी लेकर घूमते दिखे. धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी लगातार इस सीजन में CSK के मैच देखने के लिए पवेलियन में मौजूद रहती हैं. साक्षी और जीवा दोनों टीम और धोना को चियर्स करती रहती हैं.

बेकार गई धोनी की पारी

किंग्स इलेवन पंजाब ने धोनी की टीम को 198 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में CSK 20 ओवर में 193 रन ही बना सकी. कप्तान धोनी ने आखिर तक क्रीज पर रहते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की. उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, लेकिन फिर भी CSK को हार का सामना करना पड़ा.

बल्लेबाजी करते हुए धोनी की पीठ में तेज दर्द भी होने लगा. इसके बाद मैदान पर फीजियो ने उनकी मसाज की. इस दौरान पंजाब के फील्डर युवराज सिंह अपने विपक्षी खिलाड़ी और टीम इंडिया में साथ खेल चुके धोनी से मजाक करते देखे गए. युवी ने धोनी के पास जाकर उनके कुछ कहा और उनका सिर पकड़कर हिलाते नजर आए. मसाज कराते वक्त धोनी खुद भी मुस्कुरा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement