Advertisement

IPL से पहले शूटिंग में व्यस्त धोनी, फैंस को नए वीडियो का इंतजार

सोशल मीडिया पर धोनी एक बार फिर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी के साथ नजर आए हैं.

धोनी-सपना भवनानी (बाएं) धोनी-सपना भवनानी (बाएं)
विश्व मोहन मिश्र
  • ,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 11वें सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन वह मैदान पर नेट प्रैक्टिस पर नहीं, बल्कि शूटिंग में व्यस्त हैं. समझा जाता है कि आईपीएल से पहले धोनी इससे जुड़े किसी वीडियो में नजर आएंगे.

सोशल मीडिया पर धोनी एक बार फिर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी के साथ नजर आए हैं. इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्ड के लिए सपना भवनानी के साथ धोनी का वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement

2016 में आए उस वीडियो में धोनी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में अपना नया हेयर स्टाइल ढूंढ़ते नजर आए थे. इस दौरान सपना धोनी से मजाक करते हुए उन्हें अलग अंदाज के हेयरस्टाइल बताती हैं, लेकिन धोनी को कोई पसंद नहीं आता.

आखिर में सपना उन्हें 2007 के सबसे फेमस हेयर स्टाइल उनका लॉन्ग हेयरकट ट्राई करने को कहती हैं, जिसमें वह सबसे ज्यादा फेमस हुए थे और टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था. इस बार आईपीएल के मुकाबले 7 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. इस बार 36 साल के धोनी अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते देखे जाएंगे.

पिछले दिनों धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भोजपुरी बोलते सुने गए. एक विज्ञापन में योद्धाओं वाली पोशाक में दिख रहे धोनी कहते हैं- आओ अपनी जांघों पर हाथ रखकर कसम खाएं....आज उनके छक्के छुड़ा देंगे... हमका चाही बदला... हम कौनो के माही-वाही नाहीं... ई है हमरी तलवार...

Advertisement

कुछ ही दिन पहले पहले धोनी की इस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने फार्म हाउस में पत्नी माही साक्षी और बेटी जीवा के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. उन्होंने तीन महीने बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement