Advertisement

MS Dhoni Fan Invader: 'तेरी सर्जरी मैं देख लूंगा', धोनी ने मैदान में घुसकर गले लगने वाले फैन से क्यों कही ये बात?

इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ में एंट्री करने से चूक गई थी. इसी सीजन में गुजरात के खिलाफ अहमदाबाद मैच के दौरान एक फैन मैदान पर घुस आया था. उसने धोनी के पैर छुए थे और गले भी लगा था. अब उस फैन का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है.

IPL 2024 के दौरान एक फैन ने मैदान में घुसकर धोनी के पैर छुए थे और उन्हें गले लगाया था. IPL 2024 के दौरान एक फैन ने मैदान में घुसकर धोनी के पैर छुए थे और उन्हें गले लगाया था.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

MS Dhoni Fan Invader: इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उसने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर तीसरी बार खिताब जीत लिया. यह फाइनल 26 मई को चेन्नई में हुआ था. मगर इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) खराब नेट रनरेट के कारण प्लेऑफ में एंट्री करने से चूक गई थी.

Advertisement

मगर इसी सीजन में धोनी के साथ एक अजीब वाकया हुआ था. गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ अहमदाबाद मैच के दौरान एक फैन मैदान पर घुस आया था. उसने धोनी के पैर छुए थे और गले भी लगा था. अब उस फैन का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है.

इस फैन का नाम जय जानी बताया गया है. उसने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैदान पर उसने धोनी के साथ करीब 21 सेकंड बात की. इस दौरान उसने धोनी को बताया कि उसको नाक की समस्या है, जिसकी सर्जरी होनी है. इस पर धोनी ने उससे कहा कि वो उसकी सर्जरी को देख लेंगे.

'माही ने कंधे पर हाथ रखा मैं तो पिघल गया'

जय ने कहा, 'मैं तो अपने में खोया हुआ था. माही भाई दौड़े तो मुझे लगा कि वो चले जाएंगे. मुझसे मिलने नहीं आएंगे, तो मैंने हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया और चिल्लाया सर... तो माही भाई बोले अरे मैं तो मस्ती कर रहा हूं यार. मैं तो पागल हो गया और सीधे पैरों में गिर गया और आंसू आने लगे. फिर सीधा हग (गले लगना) कर लिया. वो फिलिंग मैं क्या बताउं. '

Advertisement

धोनी के फैन जय ने कहा, 'माही भाई ने मेरे कंधे पर हाथ रख लिया और मैं तो वहां पिघल गया यार. उन्होंने कहा कि तेरी सांस क्यों फूल रही है? मैं कहा कि दौड़ा और कूदा हैं. नाक की दिक्कत भी है. फिर माही भाई बोले कि मैं वो संभाल लूंगा. तेरी नाक की दिक्कत है, वो मैं संभाल लूंगा.'

धोनी ने कहा- तुझे कुछ नहीं होगा घबरा मत

जय ने कहा, 'मैंने कहा कि मेरी नाक की सर्जरी है. मैं आपसे मिलना चाहता था. इसके बाद सर्जरी कराना चाहता था. फिर माही ने कहा कि तेरी सर्जरी का मैं देख लूंगा. तेरी नाक की दिक्कत का वो मैं देख लूंगा. 21 सेकंड मैंने बात की. स्टेडियम में पूरा शोर था, लेकिन स्पीड से बात हो रही थी. धोनी बोले कि तुझे कुछ नहीं होगा घबरा मत. मैं तुझे कुछ नहीं होने दूंगा. ये लोग (सिक्योरिटी) तुझे कुछ नहीं करेंगे घबरा मत.'

उसने कहा, 'मेरी तो आंख से आंसू ही नहीं रुक रहे थे. एक गार्ड ने मेरे गले पर हाथ डालकर पकड़ा तो माही भाई ने कहा कि उसे कुछ नहीं करना. तमीज से पेश आओ. दूसरे गार्ड ने मुझे कमर से पकड़ा तो धोनी ने उसका हाथ हटाया और कहा कि उसे कुछ नहीं करना. इसे कुछ भी नहीं करना यह बात तीन बार बोले (धोनी). मैं बाउंसर को देखकर डर गया और माही भाई को जोर से पकड़ लिया. उन्होंने बाउंसर से कहा इसे नाक की प्रोब्लम है, सांस फूल रही है, इसे कुछ मत करना.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement