
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के पास है. अटकलें लगाई जाती रही हैं कि पर्दे के पीछे से खुद महेंद्र सिंह धोनी टीम को चलाते हैं. इस बीच धोनी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है. धोनी ने कहा कि वह गायकवाड़ के साथ चर्चा करते हैं, लेकिन वह उन पर अपनी सलाह नहीं थोपते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. उन्होंने 2024 के सीजन से पहले गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी थी. रविवार रात खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत के बाद जियोस्टार से धोनी ने गायकवाड़ की कप्तानी पर बात की.
43 साल के धोनी ने कहा, ‘ऋतुराज काफी समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वह शांत हैं, बहुत धैर्य दिखाते हैं. तभी तो हमने उन्हें कप्तान के रूप में चुन लिया.’
'ऋतुराज गायकवाड़ 99 प्रतिशत फैसले ले रहे थे'
धोनी ने कहा, ‘मुझे याद है कि सीजन शुरू होने से पहले मैंने उनसे यह भी कहा था- अगर मैं आपको सलाह देता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इसे मानना ही होगा. मैं जितना संभव हो सके दूर रहने की कोशिश करूंगा. बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले कर रहा था. लेकिन सच तो यह है कि वह 99 प्रतिशत फैसले ले रहे थे.
धोनी ने अपनी फॉर्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाज अब जोखिम लेने को तैयार हैं. बल्लेबाजों का मानना है कि उचित क्रिकेट शॉट्स के साथ वे बड़े स्ट्रोक खेल सकते हैं.साथ ही वे अपने शॉट सेलेक्शन में सुधार कर रहे हैं फिर चाहे वह तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्कूप हो, स्वीप हो या तेज गेंदबाज के खिलाफ रिवर्स स्वीप हो.’
... मुझे भी खुद को ढालना होगा
धोनी ने कहा, ‘मैं उनसे अलग नहीं हूं. मुझे भी खुद को ढालना होगा. जहां मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं, वहां मेरे लिए यही जरूरी है. आपको कोशिश करनी होगी और समय के साथ बने रहना होगा.’उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह से 2008 में टी20 खेला था और जिस तरह से हम पिछले साल आईपीएल में खेले उसमें बहुत अंतर था. पहले विकेट काफी टर्न लेते थे, लेकिन अब भारत के विकेट पहले की तुलना में काफी बेहतर बन गए हैं. यह बल्लेबाजों के लिए अधिक फायदेमंद है.’
विराट कोहली के बारे में ऐसा कहा...
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ धोनी का गहरा रिश्ता है.धोनी ने कहा कि उनका रिश्ता पिछले कुछ वर्षों में दोस्ती में बदल गया है.उन्होंने कहा, ‘यह रिश्ता पहले एक कप्तान और एक युवा खिलाड़ी के बीच था, लेकिन समय के साथ हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए. अब हम दोनों कप्तान नहीं हैं और इसलिए हमें मैच से पहले बात करने का अधिक समय मिलता है.’