Advertisement

आखिरी बॉल से पहले धोनी ने निकाला ग्लब्स और याद आ गया वो पुराना वाकया

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल खेले गए टी 20 वर्ल्डकप 2016 के पुराने वाकये की याद दिला दी.

बांग्लादेशी बल्लेबाज को रनआउट करते एमएस धोनी बांग्लादेशी बल्लेबाज को रनआउट करते एमएस धोनी
केशवानंद धर दुबे
  • बर्मिंघम,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल खेले गए टी 20 वर्ल्डकप के पुराने वाकये की याद दिला दी. दरअसल बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार बोलिंग कर रहे थे. बांग्लादेश का कुल स्कोर 263 था. तस्कीन अहमद स्ट्राइक पर थे. आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर एमएस धोनी ने अपने ग्लव्स उतार लिए ताकि स्ट्राइक पर मौजूद तस्कीन अहमद रन न चुरा पाएं.

Advertisement

याद आ गया ये पुराना वाकया
इस वाकये ने पिछले साल बांग्लादेश और भारत के बीच बेंगलुरु में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी. उस मैच में अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को दो रनों की दरकार थी. पंड्या की ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद तक सुवागता होम नहीं पहुंच सके और बाई रन के लिए दौड़ पड़े. गेंद धोनी के पास थी और वह विकेट की ओर मुस्ताफिजुर रहमान को रन आउट करने के लिए दौड़ पड़े. धोनी ने बिजली सी तेजी दिखाते हुए मुस्ताफिजुर को रन आउट कर दिया. इस तरह भारत यह मैच एक रन के अंतर से जीत गया.

धोनी ने की गलती और देने पड़े पांच रन
आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में उनकी पारी के 40वें ओवर के दौरान धोनी की एक गलती का भी बांग्लादेश की टीम को फायदा हुआ और उसे पांच रन मिले. दरअसल धोनी जब विकेटकीपिंग कर रहे थे तो मैच के बीच उन्होंने अपना एक ग्लव्स उतारकर पास में रख दिया लेकिन अगली ही गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज ने ऐसा शॉट खेला कि गेंद सीधे उनके ग्लव्स से जा टकराई.

Advertisement

क्या कहते हैं क्रिकेट के नियम
क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अगर फील्डिंग टीम की ओर से गेंद के रास्ते में कोई बाधा उत्पन्न की जाती है तो बल्लेबाजी कर रही टीम को पांच रन मिलते हैं. ये पांच रन उस बल्लेबाज के खाते में जुड़ते हैं जिसने वो शॉट लगाया होता है. हालांकि बांग्लादेश के ये पांच रन अतिरिक्त के खाते में जुड़े क्योंकि अंपायर ने कंधे से बॉल लगने का इशारा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement