Advertisement

मांजरेकर का खुलासा- धोनी ने मुझसे कहा था कब तक खेलते रहेंगे क्रिकेट

IPL का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना है और यहां धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. वह 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से पहली बार आईपीएल में क्रिकेट खेलेंगें.

MS Dhoni MS Dhoni
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मांजरेकर ने कहा कि जब उनकी धोनी से कोहली के शादी समारोह पर बात हुई थी तब पूर्व कप्तान ने कहा था कि जब तक वह टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी रहेंगे वो खेलते रहेंगे.

इस साल IPL का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना है और यहां धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. वह 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से पहली बार आईपीएल में क्रिकेट खेलेंगें.

Advertisement

युजवेंद्र चहल ने की सगाई, पार्टनर के साथ फोटो शेयर कर किया ऐलान

मांजरेकर ने स्टार स्पोर्टस के शो में कहा, 'मुझे लगता है कि वह काफी अच्छा करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर की अपेक्षा वह आईपीएल में सफल और निरंतर रहते हैं, इसका कारण यह है कि उन्हें पता है कि उन्हें वहां चार-पांच गेंदबाजों को संभालना है.' उन्होंने कहा, 'आईपीएल में कुछ अच्छे हैं और कुछ नहीं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको पांच शीर्ष स्तर के गेंदबाजों को झेलना होता है. इसलिए वो इस तरह के गेंदबाज चुनने और उन पर रन बनाने में काफी अच्छे हैं.'

IPL की तैयारी में जुटे कोहली, शेयर किया ये वर्कआउट का VIDEO

मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने धोनी से कोहली की शादी के मौके पर बात की थी और तब वह आत्मविश्वास से भरे थे. मांजरेकर ने कहा, 'विराट कोहली की शादी पर, मुझे धोनी के साथ समय बिताने का थोड़ा समय मिला था और उन्होंने कहा था कि जब तक मैं टीम के सबसे तेज स्प्रिंटर को हरा सकता हूं तब तक मैं अपने आप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर खेलने के लिए फिट मानता हूं.'

Advertisement

मांजरेकर ने कहा, 'इसलिए एक बल्लेबाज के तौर पर मैं आईपीएल में धोनी को अलग नहीं देखता. बल्कि मैं कहता आ रहा हूं कि जिस स्थिति में हम हैं वो धोनी के लिए एक दम सही है, जहां दिमाग का काम हो पावर हिंटिंग का नहीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement