Advertisement

रांची में स्टंप्स के पीछे धोनी बने सुपरमैन, बिना देखे ही विकेट पर मारी गेंद और टेलर हुए आउट

यूं ही कोई धोनी नहीं बन जाता. हमारा तो यह मानना ही है लेकिन हम भी कई बार मैदान पर किए उनके अजूबे से खुद चमत्कृत होते रहते हैं. ताजा वाकया है न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान रांची में खेले जा रहे वनडे मैच का. इस वाकये ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान में स्टंप्स के पीछे खड़े होकर कैसे सोचते हैं उसको उजागर किया है.

महेंद्र सिंह धोनी स्टंप्स के पीछे बहुत तेजी से सोचते और उस पर प्रतिक्रिया देते हैं महेंद्र सिंह धोनी स्टंप्स के पीछे बहुत तेजी से सोचते और उस पर प्रतिक्रिया देते हैं
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

यूं ही कोई धोनी नहीं बन जाता. हमारा तो यह मानना ही है लेकिन हम भी कई बार मैदान पर किए उनके अजूबे से खुद चमत्कृत होते रहते हैं. ताजा वाकया है न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान रांची में खेले जा रहे वनडे मैच का. इस वाकये ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान में स्टंप्स के पीछे खड़े होकर कैसे सोचते हैं उसको उजागर किया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान पारी का 45वां ओवर उमेश यादव फेंक रहे थे. रॉस टेलर ओवर की तीसरी गेंद पर बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने गेंद को फाइन लेग में खेला. धवल कुलकर्णी ने उसे फील्ड किया और थ्रो सीधी महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स में पहुंची. धोनी बॉल को कैच करते समय विकेट की ओर पीठ किए थे लेकिन उनका अनुमान था की दूसरे रन के लिए दौड़ रहे रॉस टेलर अभी क्रीज में नहीं पहुंचे हैं. स्टंप्स की ओर देखे बगैर ही धोनी ने अंडरआर्म ही बॉल पीछे की ओर विकेट पर दे मारी. गिल्लियां बिखर गईं और स्टंप्स के लाइट जल गए. किसी को अनुमान नहीं था कि बल्लेबाज क्रीज में पहुंचा या नहीं. फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से निर्णय की मांग की और जब तीसरी आंख का निर्णय आया तो स्टेडियम गूंज उठा क्योंकि थ्रो के साथ ही धोनी का अनुमान भी बिल्कुल सटीक था.

Advertisement

क्रिकेट के मैदान में दिखे धोनी की इस सूझबूझ से विकेट पर जमे हुए बल्लेबाज रॉस टेलर 35 रन बनाकर आउट हो गए. इस प्रकार कीवी टीम की पारी का छठा विकेट गिर गया. न्यूजीलैंड की टीम इसके बाद अंतिम 27 गेंदों पर केवल 37 रन बना सकी और भारत के सामने बड़ा टोटल रखने से चूक गई.

बीसीसीआई ने इस वीडियो को ट्वीट भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement