Advertisement

टीम अनुभवी है, इसलिए ऑटो पायलट मोड में हैः विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि एशिया कप अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टी20 से पहले टीम की मजबूती, कमजोरियों और विश्व स्तर पर वर्तमान स्थिति का आकलन करने का बेहतरीन मंच है. साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बयान (टीम ‘ऑटो पायलट मोड’ पर है) पर कहा कि एमएस ने टीम के अनुभव को देखते हुए ये कहा था.

विराट कोहली विराट कोहली
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि एशिया कप अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टी20 से पहले टीम की मजबूती, कमजोरियों और विश्व स्तर पर वर्तमान स्थिति का आकलन करने का बेहतरीन मंच है. साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बयान (टीम ‘ऑटो पायलट मोड’ पर है) पर कहा कि एमएस ने टीम के अनुभव को देखते हुए ये कहा था.

Advertisement

भारत बुधवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा जो भारतीय सरजमीं में अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टी20 से पहले तैयारियों का आखिरी चरण भी होगा. कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वर्ल्ड कप से पहले यहां परिस्थितियां लगभग एक समान होंगी और हमें किसी चरण में इन्हीं प्रतिद्वंद्वी टीमों का सामना करना होगा. इसलिए हम वर्ल्ड कप से पहले जितने अधिक मैच खेलेंगे उससे हमें यह आकलन करने का मौका मिलेगा कि टीम किस स्थिति में है, उसका संतुलन कैसा है, उसका मजबूत और कमजोर पक्ष क्या है और दूसरों की तुलना में हम कहां खड़े हैं. आप इसे वर्ल्ड कप से पहले एक पूरे पैकेज के रूप में देख सकते हो.’

भारत ने एशिया कप टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज करके अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत पेश किया. कोहली ने कहा, ‘एशिया कप शुरू से ही चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट रहा है. यदि उप महाद्वीप की टीमों की बात करें तो यह एक छोटी प्रतियोगिता जैसा है. यह उपमहाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद को परखने का मौका है. यह प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है जिसमें भिन्न प्रतिद्वंद्वी और अलग अलग तरह के खिलाड़ी आपकी परीक्षा लेते हैं.’

Advertisement

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पहले मैच में खेलना संदेहास्पद है. उनके पीठ में दर्द है जिसके कारण बीसीसीआई को पार्थिव पटेल को टीम में शामिल करना पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर चर्चा होगी. आज अभ्यास सत्र के दौरान भी इस पर बात हो सकती है कि यदि ऐसी स्थिति आई तो क्या करना होगा. बेशक अभी हम जिस तरह से खेल रहे हैं यह उससे भिन्न होगा. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्थिति कैसी बनती है.’

घरेलू और विदेशी सरजमीं पर टी20 फॉर्मेट में हाल की सफलताओं को देखते हुए धोनी ने कहा था कि टीम ‘ऑटो पायलट मोड’ में है और कोहली इसे सकारात्मक रूप से देखते हैं. उन्होंने कहा, ‘धोनी ने यह बात इसलिए की क्योंकि हमने बहुत अधिक टी20 क्रिकेट खेली है. आईपीएल में हमें अपने कौशल को दिखाने के लिए कई मैच खेलने को मिलते हैं इसलिए हर सत्र में आप में निखार आता रहता है.’

कोहली ने कहा, ‘यदि आप देखो कि आईपीएल में खिलाड़ियों को कितने मैच खेलने को मिलते है तो संख्या काफी अधिक है. इसलिए हर कोई जानता है कि इस टूर्नामेंट के मैच में किस स्तर पर क्या करना है. मुझे लगता है कि यहां तक कि एमएस को भी इस पर बहुत अधिक विचार करने की जरूरत नहीं है कि क्या करना है क्योंकि खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं. इससे बोझ कम होता है. इसलिए उन्होंने कहा कि टीम ‘आटो पायलट मोड’ में है. मुझे लगता है कि उनके कहने का मतलब यही था.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement