Advertisement

India Tour of South Africa: ईशांत शर्मा की जगह सिराज को मिले मौका, भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर की राय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा की प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल दिखाई दे रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया कानपुर टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और बाएं हाथ की एक उंगली में चोट लगने के चलते वह मुंबई टेस्ट नहीं खेल सके थे.

Ishant Sharma (getty) Ishant Sharma (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST
  • ईशांत की जगह सिराज को मिल सकता है चांस
  • कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ईशांत

India Tour of South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा की प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल दिखाई दे रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया कानपुर टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और बाएं हाथ की एक उंगली में चोट लगने के चलते वह मुंबई टेस्ट नहीं खेल सके थे. इस सबके बावजूद इस अनुभवी गेंदबाज को डीन एल्गर एंड कंपनी के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है.

Advertisement

अब टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज पर शायद ईशांत शर्मा को तरजीह न मिले. हालांकि, ईशांत क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में भारत के लिए अग्रणी विकेट लेने वालों में से हैं, लेकिन वह हालिया मैचों में विकेट के लिए जूझते दिखाई दिए हैं.

दूसरी ओर, सिराज 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिताबी अभियान के बाद से अच्छे टच में हैं. सिराज ने अब तक 10 टेस्ट में एक पांच विकेट हॉल की मदद से 33 विकेट चटकाए हैं. प्रसाद ने सिराज को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ पेस डिपार्टमेंट में सहयोगी पार्टनर बनाने की वकालत की है.

एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से कहा, इस लाइन-अप में चार गेंदबाजों की अब पुष्टि हो गई है कि क्या सभी फिट हैं- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अश्विन और मोहम्मद सिराज. मुझे नहीं लगता कि इशांत के मौजूदा फॉर्म में सिराज से अच्छा माना जाएगा.

Advertisement

पूर्व भारतीय विकेटकीपर प्रसाद ने शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए समर्थन दिया, यदि मेहमान टीम पांच गेंदबाजों को चुनती है. प्रसाद का मानना है कि शार्दुल बल्लेबाजी लाइन-अप को गहराई देते हैं. वह पहले ही 38 की औसत से 190 टेस्ट रन बना चुके हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर सबसे अच्छा विकल्प हैं अगर वे पांच गेंदबाजों के साथ जाते हैं. क्योंकि वह नंबर-7 पर बल्लेबाजी का विकल्प भी देते हैं और हमारे पास रविचंद्रन अश्विन भी हैं.'

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर ने 2018 में पदार्पण किया था, लेकिन पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही वह सुर्खियों में आए थे. विकेट चटकाने के अलावा उन्होंने निचले क्रम में बल्ले से अहम पारियां खेली हैं.

साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारत ने बुमराह, शमी, सिराज, ईशांत, ठाकुर और उमेश यादव के रूप में छह तेज गेंदबाजों को चुना है. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होने वाला है. जोहानिसबर्ग और केप टाउन अन्य दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे, जिसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी.



 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement