
आईपीएल में गदर मचाने के बाद टिम डेविड अब इंग्लिश क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसी कड़ी में विटेलिटी टी20 ब्लास्ट में टिम डेविड ने वोरसेस्टरशायर के खिलाफ तूफानी पारी खेल डाली. लंकाशायर के लिए खेलने उतरे डेविड ने महज 25 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. डेविड के इस पारी की बदौलत लंकाशायर 12 रनों से मैच जीतने में सफल रही.
हालांकि, इसी मैच में टिम डेविड के साथ ही एक मजेदार वाकया भी हुआ. दरअसल जब डेविड फील्डिंग कर रहे होते हैं तो चौका बचाने के चक्कर में उनकी पैंट उतर जाती है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी टिम डेविड की टीम में हैं. लियाम ने इस मैच में 21 गेंदों में 26 रन बनाए.
मुंबई के लिए मचाया धमाल
टिम डेविड ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया था. हालांकि, शुरुआत में डेविड को दो मैच खिलाने के बाद मुंबई टीम ने ड्रॉप कर दिया था, लेकिन बाद में डेविड ने शानदार तरीके से कमबैक किया. डेविड ने आईपीएल 2022 में 8 मैचों में 37.20 के एवरेज से 186 रन बनाए. इस दौरान डेविड का स्ट्राइक रेट 216.27 का रहा. डेविड की पारी के चलते ही दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा था.
8.25 करोड़ में बिके थे डेविड
डेविड ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. डेविड ने 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 558 रन बनाए हैं. डेविड आईपीएल के अलावा बीबीएल और पाकिस्तान सुपर लीग में भी भाग ले चुके हैं. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में टिम डेविड को मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. टिम डेविड पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट थे.